राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एडीजी क्राइम रवि प्रकाश मेहरड़ा ने लोगों से किया आग्रह, मास्क पहनें और कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर अपनाएं

कोरोना की रोकथाम के लिए राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन और कोविड प्रोटोकॉल की पालना कराने के लिए राजस्थान पुलिस के एडीजी रवि प्रकाश मेहरडा ने पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. वहीं उन्होंने आम जन से घर पर ही रहने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने, मास्क पहनने और कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर अपनाने का आग्रह किया है.

Rajasthan ADG Ravi Prakash Mehrada, Rajasthan latest Hindi news
एडीजी क्राइम रवि प्रकाश मेहरड़ा ने लोगों से किया आग्रह

By

Published : May 11, 2021, 7:08 AM IST

जयपुर. राजस्थान पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक डाॅ. रवि प्रकाश मेहरडा ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कोविड हेल्थ प्रोटोकाल और राज्य सरकार की ओर से समय समय पर जारी गाइडलाइन की गंभीरता से पालना कराने के निर्देश दिये हैं. पुलिस ग्राउंड पर सक्रियता से सख्ती बरत रही है. उन्होंने आम-जन से घर पर ही रहने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने, मास्क पहनने और कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर अपनाने का आग्रह किया है.

एडीजी क्राइम रवि प्रकाश मेहरड़ा ने लोगों से किया आग्रह

राजस्थान एपिडेमिक अध्यादेश के तहत अब तक 19.64 लाख चालान

एडीजी क्राइम डाॅ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि राजस्थान पुलिस द्वारा कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए निर्धारित प्रावधानों के तहत प्रभावी कार्रवाई की जा रही है. प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए राजस्थान एपिडेमिक अध्यादेश के तहत अब तक 19 लाख 64 हजार 511 व्यक्तियों का चालान किया जा चुका है. रविवार को कुल 30 हजार 731 चालान किये गये. इनमें सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं लगाने पर 4 लाख 47 हजार 126, बिना मास्क पहने लोगों को सामान बेचने पर 20 हजार 301, निर्धारित सुरक्षित भौतिक दूरी नहीं रखने पर 14 लाख 50 हजार 759 व्यक्तियों के चालान किए गए हैं.

पढ़ें-राहत की खबर : मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में कोरोना के उपचार का पैकेज शामिल

रविवार को सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं लगाने पर 1897, बिना मास्क पहने लोगों को सामान बेचने पर 127, निर्धारित सुरक्षित भौतिक दूरी नहीं रखने पर 27147 कुल 30 हजार 731 व्यक्तियों के चालान किये गये हैं. सार्वजनिक स्थलों पर थूकंने, शराब का सेवन करने एवं सार्वजनिक स्थलों पर गुटखा-तम्बाकू का सेवन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.

निषेधाज्ञा और क्वॉरेंटाइन मापदण्डों का उल्लघंन पर अब तक 4 हजार 566 एफआईआर दर्ज

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस ने बताया कि निषेधाज्ञा और क्वॉरेंटाइन मापदण्डों का उल्लघंन करने पर अब तक 4 हजार 566 एफआईआर दर्ज कर अब तक 8 हजार 153 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. रविवार को 31 एफआईआर दर्ज कर 24 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया.

एमवी एक्ट में 20.70 लाख वाहनों का चालान, 2 लाख 37 हजार से अधिक वाहन जब्त

एडीजी डाॅ. मेहरडा ने बताया कि निषेधाज्ञा और एमवी एक्ट के तहत अब तक 20 लाख 70 हजार 31 वाहनों का चालान एवं 2 लाख 37 हजार 324 वाहनों को जब्त किया गया है. 40 करोड़ 25 लाख रुपये से अधिक जुर्माना वसूल किया जा चुका है.

रविवार को 6972 वाहनों का चालान किया गया और 1641 वाहनों को सीज किया गया. साथ ही 10 लाख 85 हजार 100 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया. सोशल मीडिया के दुरुपयोग के मामलों में अब तक 236 मुकदमे दर्ज कर 311 असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियोग दर्ज किये गए हैं और 275 को गिरफ्तार किया गया है.

कार ने मारी महिला को टक्कर

घटना खातीपुरा तिराहा से झारखंड महादेव के बीच में भारत पेट्रोलियम के सामने की है, जहां पर कार चालक महिला को उड़ा कर भाग गया. लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी, लेकिन काफी देर तक पुलिस और एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची. पुलिस और एंबुलेंस के पहुंचने तक बुजुर्ग महिला सड़क पर ही तड़पती रही. करीब 1 घंटे बाद बार-बार फोन करने पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची.

कार ने मारी महिला को टक्कर

घायल महिला को एंबुलेंस में बैठाकर सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है, जहां पर इलाज जारी है. महिला की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है. लोगों ने पुलिस को कार के नंबर बताएं हैं. नंबर के आधार पर पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है. फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस महिला की पहचान करने का भी प्रयास कर रही है.

प्रत्यक्षदर्शी और स्थानीय लोगों के मुताबिक कार तेज रफ्तार में थी और बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी. महिला बुरी तरह जख्मी हो गई. समय पर एंबुलेंस और पुलिस नहीं पहुंची. कार के नंबर 6871 बताए जा रहे हैं. कार चालक तेज रफ्तार में होने की वजह से और मौके पर रोड सूना होने की वजह से पकड़ में नहीं आ पाया.

दुर्घटना की कुछ समय बाद पुलिस और एंबुलेंस के पहुंचने से पहले आरएएस अधिकारी व एडीएम खुद मौके पर मौजूद नजर आए, जिन्होंने भी पुलिस को फोन किए. इसके बाद पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची, जिसके बाद घायल महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. फिलहाल वैशाली नगर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details