जयपुर.प्रदेशभर में 6 नवंबर से 8 नवंबर तक कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित होने जा रही है. पुलिस कांस्टेबल परीक्षा दो पारियों में होगी. रोजाना प्रत्येक पारी में 2.94 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. पुलिस कांस्टेबल परीक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रदेशभर के सभी रोडवेज डिपो से अतिरिक्त बसों का संचालन किया जा रहा है. गुरुवार से परीक्षार्थियों का बस स्टैंड पर पहुंचना शुरू हो गया है. शुक्रवार से पुलिस कांस्टेबल परीक्षा शुरू हो जाएगी, जिसके चलते बड़ी संख्या में परीक्षार्थी परीक्षा सेंटरों तक पहुंचने के लिए बस स्टैंड पर पहुंच रहे हैं.
कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को देखते हुए 3 हजार बसों का संचालन पढ़ें:बड़ी खबर : राजस्थान में अधिकारियों और कमर्चारियों के तबादलों पर लगी रोक...
रोडवेज प्रशासन ने धौलपुर, हिंडौन, करौली, भरतपुर क्षेत्र में गुर्जर आंदोलन के चलते पिछले दो दिन से बसों का संचालन रोक रखा था. लेकिन राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के चलते रोडवेज प्रशासन ने संबंधित जिला प्रशासन और पुलिस के सहयोग से रोडवेज बसों का संचालन शुरू कर दिया है. जिससे परीक्षार्थियों को परीक्षा सेंटर तक पहुंचने में किसी प्रकार की समस्या नहीं हो.
3 हजार बसों का संचालन
रोडवेज सीएमडी राजेश्वर सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से गुर्जर आंदोलन से प्रभावित क्षेत्रों और प्रदेशभर के अन्य सभी जिलों में करीब 3 हजार बसों का संचालन किया जा रहा है. पुलिस विभाग से परीक्षार्थियों की सूची किस जिले से किस जिले में कितने परीक्षार्थी परीक्षा देने जा रहे हैं रोडवेज चीफ मैनेजर को सौंप दी है. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक राजेश्वर सिंह ने सभी बसों का संचालन गुरुवार से करने का निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.
11 राज्यों के लिए बसों का संचालन बढ़ाया जाएगा
राजेश्वर सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण आमजन को परिवहन साधनों की कमी को देखते हुए निर्णय लिया गया है कि रोडवेज की सभी बसों का संचालन राजस्थान के अलावा 11 राज्यों के लिए किया जाए. जिसमें हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर, उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात एवं महाराष्ट्र के लिए बसें संचालित की जाएंगी.
राजस्थान रोडवेज ने अपनी 2306 बसों को 1216 मार्गों पर 5361 परिचक्र संचालित करने का निर्णय किया है. जिससे आमजन को ज्यादा से ज्यादा परिवहन साधन उपलब्ध कराए जा सकेंगे. गुरुवार को 141 बसों से 69 मार्गो पर 177 परिचक्र आबूरोड-बीकानेर वाया रेवदर, आबूरोड-उदयपुर वाया देवला, आबूरोड-अजमेर वाया सिरोही, आबूरोड-अहमदाबाद वाया पालनपुर, आबूरोड-जयपुर वाया पाली, बीकानेर-अजमेर वाया नागौर, अजमेर-सालासर वाया डीडवाना, अजमेर-दिल्ली वाया जयपुर, अजमेर-बीकानेर वाया नागौर, सालासर-अजमेर वाया डीडवाना, अनुपगढ़-दिल्ली वाया हिसार, बाडमेर-बीकानेर वाया फलसून्ड, बांसवाडा-बीकानेर वाया आसपुर, चित्तौडगढ़-बडौदा वाया बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़-डहोड वाया बांसवाड़ा, कोटा-उदयपुर वाया डाबी, बडौदा-चित्तौडगढ़ वाया बांसवाड़ा, डीडवाना-दिल्ली वाया सीकर, जयपुर-बाड़मेर, दिल्ली-गंगानगर वाया डबवाली, गंगानगर-दिल्ली वाया भदरा, गंगानगर-दिल्ली वाया डबवाली, जोधपुर-सिरोही वाया पाली, उदयपुर-जालोर वाया सिरोही, जयपुर-झालावाड़ वाया बून्दी, फलौदी-हरिद्वार वाया सरदार शहर, सीकर-दिल्ली वाया सिंघाना, खाटूश्या-जयपुर वाया रिंगस, जयपुर- बडौदा वाया डिग्गीगांव शुरू किए जा रहे हैं.
लोगों से ऑनलाइन टिकट बुकिंग की अपील
रोडवेज की तरफ से आम लोगों को अपील की गई है कि भीड़-भाड़ से बचने के लिये आने-जाने के लिये ऑनलाइ टिकट बुक करें. ऑनलाइन बुकिंग पर 5 प्रतिशत केशबैक का लाभ भी मिलेगा. साथ ही यदि आप ऑनलाइन टिकट नहीं करा पाते हैं तो सम्बन्धित बस स्टैण्ड़ पर टिकट काउण्टर से या बस के अन्दर कंडक्टर से भी टिकट ले सकते हैं बस में सवारियां केवल अनुमत बैठक क्षमता तक ही बैठाई जाएंगी. यात्रा के समय मास्क अनिवार्य रूप से पहनना है.