राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

निर्भया स्क्वायड की नोडल अधिकारी एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने आमजन को दिया संदेश- वैक्सीनेशन से होगी विक्ट्री - vaccination in jaipur

निर्भया स्क्वायड की नोडल अधिकारी एवं एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए आमजन को संदेश दिया है कि वैक्सीनेशन से विक्ट्री होगी. इसलिए हम सभी को बिना डरे वैक्सीनेशन जरूर करवाना चाहिए.

additional dcp sunita meena,  rajasthan news
एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा

By

Published : May 5, 2021, 10:36 PM IST

जयपुर.कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सरकार की ओर से कई प्रयास किए जा रहे हैं. प्रदेश में रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा चलाया जा रहा है. इसके तहत पुलिस की ओर से सख्ती बढ़ती जा रही है. बेवजह घूमने वालों के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई की जा रही है. वहीं पुलिस लगातार आमजन को भी कोरोना के प्रति जागरूकता का संदेश दे रही है.

पढ़ें: 18 से 45 साल के लोगों को वैक्सीन लगाने का खर्च राज्य सरकार उठा रही है तो प्रमाण-पत्र पर पीएम मोदी का फोटो क्यों: रघु शर्मा

पुलिस की ओर से आमजन से अपील की जा रही है कि कोरोना की गाइडलाइन की पालना करें और कोरोना संक्रमण से स्वयं और अपने परिवार की सुरक्षा करें. निर्भया स्क्वायड की नोडल अधिकारी एवं एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए आमजन को संदेश दिया है कि वैक्सीनेशन से विक्ट्री होगी. इसलिए हम सभी को बिना डरे वैक्सीनेशन जरूर करवाना चाहिए.

एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा की अपील

सुनीता मीणा ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर बहुत खतरनाक है. पिछली लहर की तुलना में इस बार संक्रमण की दर भी अधिक है. साथ ही मृत्यु भी बहुत अधिक हो रही हैं. अगर ऐसा ही चलता रहा अगली लहर और भी ज्यादा खतरनाक आएगी. बच्चे, बड़े, बुजुर्ग सभी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं, जब तक यह संक्रमण की चेन टूटेगी नहीं कोरोना खत्म कैसे होगा. अगर हम 14 दिन घर में रह लेंगे तो निश्चित रूप से संक्रमण की दर घटेगी.

इसीलिए जो व्यक्ति घर से बेवजह बाहर निकल रहे हैं. पुलिस उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई कर रही है. मीणा ने कहा कि हम पुलिस वालों ने तो जनता के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए कमर कस ली है. अब आपकी बारी है. वैक्सीनेशन और मास्क का उपयोग और दो गज की दूरी से कोरोना को हराया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details