जयपुर. राजधानी जयपुर को नशा मुक्त बनाने के लिए जयपुर पुलिस का ऑपरेशन क्लीन स्वीप अक्टूबर 2019 से लगातार जारी है. ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत अब तक जयपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त तस्करों से तकरीबन 30 लाख रुपए की नगदी बरामद की है. ऑपरेशन क्लीन स्वीप को लेकर हमारे संवाददाता विनय पंत ने की एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी से खास बात...
पुलिस की इस कार्रवाई में अब तक तकरीबन 150 वाहन सीज किए जा चुके हैं. जिनमें 60 लग्जरी वाहन, 2 बड़े वाहन और 80 से अधिक बाइक और स्कूटी शामिल हैं. जयपुर पुलिस ने न केवल मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त बड़े तस्करों को दबोचा बल्कि पैडलर और सप्लायर्स पर भी नकेल कसी.
एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के निर्देश पर राजधानी जयपुर को ड्रग्स फ्री बनाने के लिए 23 अक्टूबर 2019 से ऑपरेशन क्लीन स्वीप की शुरुआत की गई. जिसके तहत अब तक एनडीपीएस एक्ट में 551 प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं और मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त कुल 703 तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
हर उम्र के लोग मादक पदार्थों की तस्करी में मिले लिप्त
एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किए गए 703 तस्करों में महिला और पुरुष दोनों ही शामिल हैं. इस दौरान की गई कार्रवाई में 4 नाबालिग भी मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त पाए गए. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक 100 महिला तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये महिलाएं 18 से 60 साल की उम्र तक की हैं.