राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह दिल्ली में सम्मानित - रोहित कुमार सिंह दिल्ली में सम्मानित

दिल्ली में लोक नायक जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विकास केंद्र की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में राजस्थान के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह को सम्मानित किया गया. उन्हें यह सम्मान प्रशासनिक एवं गुड गवर्नेंस को लेकर दिया गया है.

jaipur news, Additional Chief Secretary, honored
अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह दिल्ली में सम्मानित

By

Published : Oct 12, 2020, 4:45 AM IST

जयपुर.अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह को दिल्ली में आयोजित हुए एक समारोह में सम्मानित किया गया. केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने उन्हें यह सम्मान दिया. प्रशासनिक एवं गुड गवर्नेंस को लेकर जो काम रोहित कुमार सिंह ने किए, उसे देखते हुए उन्हें यह सम्मान दिया गया है. रविवार को लोकनायक जयप्रकाश की जयंती थी. इस अवसर पर दिल्ली में लोक नायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विकास केंद्र की ओर से सम्मान समारोह आयोजित किया गया.

इस सम्मान समारोह में राजस्थान के आईएएस अधिकारी रोहित कुमार सिंह को जेपी इंटरनेशनल अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया. राजस्थान में कोरोना काल में गुड गवर्नेंस को लेकर रोहित कुमार सिंह ने सराहनीय कार्य किए थे. इसे देखते हुए रोहित कुमार सिंह को केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने यह सम्मान दिया है.

यह भी पढ़ें-चूरू: असम की दस्तायब लड़की मामले में बड़ा खुलासा, पिता ने ही चंद पैसों के लिए किया था बेटी का सौदा

वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए रोहित कुमार सिंह ने बहुत अच्छा काम किया था, उनके कामों की सराहना राज्य सरकार ने भी की थी. रोहित कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दिन रात एक कर दिया था. रोहित कुमार सिंह ने परिवहन विभाग में भी सराहनीय कार्य किए हैं. रोहित कुमार सिंह 1989 बैच के आइएएस अधिकारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details