जयपुर. पीएचईडी के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांश पंत ने प्रदेश में जल जीवन मिशन के बकाया कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं. इस अभियान के तहत 24 हजार से अधिक गांवों के लिए 63 लाख घरों तक नल से पानी पहुंचाने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश में नल कनेक्शन से वंचित लोगों के घरों में नल से पानी पहुंचाने का अवसर विभाग के सामने है.
शासन सचिवालय में वीसी के माध्यम से राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने यह बात कही. विभाग के सभी क्षेत्रीय एवं जिला अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिए की जल जीवन मिशन के तहत राज्य स्तरीय योजना स्वीकृति समिति (एसएलएससी) में जारी की गई प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियों के काम को आगे बढ़ाने के लिए वे अपने स्तर पर ठोस कदम उठाएं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत शेष प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियों का कार्य एसएलएससी की आगामी बैठकों में पूरा किया जाएगा. सभी अधिकारी अपने जिलों से संबंधित बकाया योजनाओं की स्वीकृति के प्रस्ताव तैयार कर भिजवाना सुनिश्चित करे.
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बैठक में बारी-बारी से सभी जिलों में जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा की. अधिकारियों ने बताया कि नए वित्तीय वर्ष में मेजर प्रोजेक्ट्स के अलावा अब तक 3428 तकनीकी स्वीकृतियां और 2259 टेंडर जारी करने की कार्रवाई की गई है. मेजर प्रोजेक्ट्स में 1166 तकनीकी स्वीकृतियां जारी की गई है. एसीएस पंत ने इस वित्तीय वर्ष में प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में 30 लाख घरों तक नल कनेक्शन देने के लक्ष्य को देखते हुए इस प्रगति को कम बताया और अधिकारियों को सघन प्रयास करने के निर्देश दिए.