राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा और मोनिका डोगरा द मैरिड वुमन शो के प्रमोशन के लिए पहुंची जयपुर - द मैरिड वुमन शो

फिल्म प्रोड्यूसर और टीवी इंडस्ट्री का चर्चित चेहरा एकता कपूर का एक नया शो लॉन्च होने जा रहा है. ये शो 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रिलीज होगा. इस शो का नाम द मैरिड वुमन है. इस शो की लीड एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा और मोनिका डोगरा शो के प्रमोशन के लिए पिंकसिटी जयपुर पहुंची, जहां उन्होंने शो के अपने किरदार और कहानी को लेकर चर्चा की.

जयपुर की ताजा हिंदी खबरें, International Women's Day
द मैरिड वुमन शो के प्रमोशन के लिए लीड एक्ट्रेस पहुंची जयपुर

By

Published : Mar 4, 2021, 7:15 PM IST

जयपुर. फिल्म प्रोड्यूसर और टीवी इंडस्ट्री का चर्चित चेहरा एकता कपूर का नया वेब शो आ रहा है. 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शो द मैरिड वुमन ऑल्ट बालाजी पर रिलीज हो रहा है. वहीं शो की लीड एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा और मोनिका डोगरा शो के प्रमोशन के लिए पिंकसिटी जयपुर पहुंची, जहां उन्होंने शो के अपने किरदार और कहानी को लेकर चर्चा की.

प्रमोशन के मौके पर मोनिका और रिद्धि ने बताया कि द मैरिड वूमन दो शादीशुदा औरतों की प्रेम कहानी पर आधारित है. फिल्म की कहानी प्रसिद्ध लेखिका मंजू कपूर के बेस्टसेलर उपन्यास ए मैरिड वुमन पर आधारित इस शो में आस्था और पीप्लिका के किरदारों को गहराई से दर्शाया गया है.

द मैरिड वुमन शो के प्रमोशन के लिए लीड एक्ट्रेस पहुंची जयपुर

शो में अपने किरदार को लेकर एक्टर रिद्धि डोगरा ने बताया कि शो में उनका रोल आस्था का रहेगा. आस्था समाज के चलते सिस्टेमिक तरीको को लेकर सवाल उठा रही है. वहीं पीप्लिका के किरदार को आरती डोगरा ने निभाया है जो आस्था के किरदार से बहुत अलग है लेकिन दोनों के इमोशंस बिल्कुल एक जैसे ही है.

पढ़ें-जयपुर में आईपीएल के आयोजन को लेकर आरसीए ने लिखा बीसीसीआई को पत्र

वहीं एक्ट्रेस मोनिका डोगरा ने शो में काम करने के अपने अनुभवों को लेकर बताया कि द मैरिड वुमन शो में पीप्लिका का किरदार निभाना उनके लिए एनरिचिंग एक्सपीरियंस रहा. ये कहानी ऑडियंस तक पहुंचानी बहुत जरूरी थी और वो खुश है कि इसका मौका उन्हें मिला. शो में काम करना एक आर्टिस्ट के तौर पर उन्हें फुलफीलिंग एक्सपीरियंस रहा. बता दे कि, अपकमिंग शो द मैरिड वुमन को साहिर राजा ने डायरेक्ट किया है और इसमें रिद्धि-मोनिका डोगरा के अलावा, नबील अहमद और सुहास आहूजा भी नजर आएंगे. हालांकि इस शो में एक ही जेंडर के बीच प्यार दिखाना काफी कंट्रोवर्शियल भी हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details