राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राष्ट्रीय युवा महोत्सव में पहुंची अभिनेत्री जय प्रदा, कहा- पिंक सिटी को नहीं भूल सकती

जयपुर में एक निजी कॉलेज के युवा महोत्सव में अभिनेत्री जया प्रदा पुहंची. यहां उन्होंन सभी विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इसी तरह आगे बढ़ते रहें. उन्होंने कहा कि पिंक सिटी मेरे जीवन की अहम मुख्यधारा में है. मैं गुलाबी नगरी को कभी नहीं भूल सकती.

Actress Jai Prada arrives at Youth Festival
राष्ट्रीय युवा महोत्सव में पहुंची अभिनेत्री जय प्रदा

By

Published : Mar 2, 2020, 3:01 PM IST

जयपुर. राजधानी के आमेर में कूकस स्थित निजी कॉलेज में राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में देश भर से छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. राष्ट्रीय युवा महोत्सव कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां पेश कर सभी का मन मोहा.

राष्ट्रीय युवा महोत्सव में पहुंची अभिनेत्री जय प्रदा

कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र, अभिनेत्री जयाप्रदा, पूर्व राज्यपाल डॉ. डीवाई पाटिल, मंत्री सुभाष गर्ग, विधायक गोपाल मीणा और आईएएस अधिकारी हुकुम सिंह ने शिरकत की. साथ ही कार्यक्रम में कई विश्वविद्यालयों के कुलपति, प्रोफेसर और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे. युवा महोत्सव में छात्र छात्राओं ने विभिन्न गानों पर एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां पेश की.

इस दौरान छात्र छात्राओं के शानदार प्रस्तुतियों को देखकर सभी झूमने पर मजबूर हो गए. राष्ट्रीय युवा महोत्सव में बेस्ट परफॉर्मेंस देने वाले विजेताओं को सम्मानित किया गया. अभिनेत्री जयाप्रदा ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इसी तरह आगे बढ़ते रहें. उन्होंने कहा कि पिंक सिटी मेरे जीवन की अहम मुख्यधारा में है. मैं गुलाबी नगरी को कभी नहीं भूल सकती.

आयोजक एसके चौधरी ने बताया कि नेशनल यूथ फेस्टिवल में देश के कोने कोने से छात्र-छात्राएं और टीचर्स पहुंचे हैं. यूथ फेस्टिवल में एकेडमिक, स्पोर्ट्स और कल्चरल तीनों में ही कंपटीशन रखा गया. सभी विजेताओं को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया.

यह भी पढ़ेंःजयपुरः बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर फैलाई दहशत, जांच में जुटी पुलिस

वहीं ललित नारायण विश्वविद्यालय बिहार के वाइस चांसलर प्रोफेसर एसके सिंह ने बताया कि नेशनल यूथ फेस्टिवल में छात्रों के मानसिक विकास की बात भी की गई है और संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास पर भी बात की गई है. यूथ फेस्टिवल के दौरान छात्रों में टैलेंट देखने को मिला इसलिए आवश्यकता है, कि देश के सभी कॉलेजों में इस तरह का यूथ फेस्टिवल होना चाहिए, ताकि छात्राओं को अपने टैलेंट की क्षमता को विकसित करने का अवसर मिल सके. साथ ही छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि भी पैदा होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details