राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अभिनेता रितेश देशमुख ने पत्नी जेनेलिया के साथ की झालाना लेपर्ड सफारी, पैंथर साइटिंग देख हुए रोमांचित - जयपुर की ताजा खबर

बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख पत्नी अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा और परिवार सहित जयपुर पहुंचे. जहां उन्होंने झालाना लेपर्ड सफारी का लुफ्त उठाया. इस दौरान पैंथर लीला और बहादुर की अठखेलियां देखकर दोनों काफी रोमांचित हुए.

अभिनेता रितेश देशमुख जयपुर में,  Actor Ritesh Deshmukh in Jaipur,  रितेश देशमुख ने किया झालाना लेपर्ड सफारी,  Ritesh Deshmukh did the Leopard Safari
झालाना लेपर्ड सफारी

By

Published : Jan 4, 2020, 11:52 PM IST

जयपुर.बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख पत्नी अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा और परिवार सहित जयपुर पहुंचे. जहां दोनों ने झालाना लेपर्ड सफारी का लुफ्त उठाया. रितेश और जेनेलिया लेपर्ड साइटिंग से काफी रोमांचित हुए. वन विभाग के अधिकारियों ने अभिनेता और अभिनेत्री को लेपर्ड सफारी विजिट करवाई.

अभिनेता रितेश देशमुख ने पत्नी जेनेलिया के साथ की झालाना लेपर्ड सफारी

इस दौरान पैंथर लीला और बहादुर की अठखेलियां देखकर दोनों काफी रोमांचित हुए. अभिनेता रितेश देशमुख, उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा और उनके दोनों बच्चे वन विभाग के अधिकारियों के साथ लेपर्ड सफारी विजिट करते हुए शिकार होदी पहुंचे. जहां पर डीएफओ सुदर्शन शर्मा, झालाना लेपर्ड सफारी इंचार्ज जोगेंद्र सिंह और क्षेत्रीय वन अधिकारी जनेश्वर चौधरी सहित वन्यजीव प्रेमियों के साथ टी एंड ब्रेकफास्ट किया.

पढ़ेंःव्याख्याता भर्ती परीक्षा : आंदोलन के दौरान निलंबित हुए शिक्षक बहाल

इस दौरान वन विभाग के अधिकारियों ने रितेश और जेनेलिया को झालाना लेपर्ड सफारी के बारे में जानकारी दी. सफारी के क्लोजिंग टाइम करीब 6 बजे दोनों सफारी से बाहर निकले. इसके बाद लेपर्ड गैलरी में लेपर्ड्स के फोटोग्राफ देखें. इस मौके पर वन्यजीव प्रेमी धीरेंद्र गोधा, सुरेंद्र चौहान, ऋषि मल्होत्रा भी उनके साथ रहे. अभिनेता और अभिनेत्री ने झालाना लेपर्ड सफारी में मौजूद लेपर्ड्स की संख्या और उनके नामों के बारे में भी जाना. अभिनेता रितेश देशमुख और अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा ने झालाना लेपर्ड सफारी की जमकर तारीफ की. वन विभाग के अधिकारियों से कहा कि लेपर्ड सफारी करके काफी आनंद मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details