राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Exclusive: 'पान सिंह तोमर' का वो किरदार...जिसने रवि साह को बुलंदियों पर पहुंचा दिया - Bollywood News

बॉलीवुड एक्टर रवि साह एक शूटिंग के सिलसिले में जयपुर पहुंचे. जहां ईटीवी भारत से उन्होंने खास बातचीत और अपने फिल्मी करियर से जुड़ी बातों पर चर्चा की. साथ ही साह ने बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े सवलों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी...

अभिनेता रवि साह, actor ravi sah exclusive interview
अभिनेता रवि साह से खास बातचीत

By

Published : Oct 27, 2020, 12:57 PM IST

जयपुर.बॉलीवुड एक्टर रवि साह एक एड शूटिंग के सिलसिले में जयपुर पहुंचे. जहां उन्होंने पिंकसिटी का दीदार भी किया और आगामी प्रोजेक्ट के बारे में चर्चाएं भी की. अभिनेता रवि साह ने फिल्म 'पान सिंह तोमर' और 'जामताड़ा' जैसी फिल्मों और वेव सीरीज में अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी है. जयपुर में ईटीवी भारत ने रवि साह से खास बातचीत की और उनके फिल्मी दुनिया के सफर के बारे में जाना.

अभिनेता रवि साह से खास बातचीत

रवि साह बिहार के पूर्णिया से आते हैं जहां से सुशांत सिंह थे. ऐसे में एक छोटे शहर से टैलेंट का खजाना थिएटर से बड़े पर्दे तक कैसे पहुंचा और मायानगरी में आज अपनी अलग पहचान बनाई है. उसको लेकर भी अनसुनी जानकारियां साझा की.

बता दें कि 'पान सिंह तोमर' रवि साह की पहली बॉलीवुड फिल्म थी. जिसमें इन्होंने अभिनेता इरफान खान के साथ काम किया था. इस फिल्म के बाद से ही इन्हें बॉलीवुड में एक अच्छे अभिनेता के तौर पर जाना जाने लगा. साह ने हालही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म 'रात अकेली है' में बतौर विलेन काम किया है, जिसे लोगों ने काफी सराहा. फिल्म में अभिनेता नवाजुद्दीन शिद्दकी और राधिका आप्टे जैसे अच्छे कलाकारों के साथ इन्होंने काम किया. वहीं नेटफ्लिक्स की ही एक वेब सीरीज 'जामताड़ा' में एक पत्रकार का किरदार निभाया था.

ये पढ़ें: Special : NRI दहेज लोभियों पर राजस्थान पुलिस सख्त...प्रताड़ित करने वालों को भेजती है सलाखों के पीछे

वहीं, हालिया बॉलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म और ड्रग को लेकर अभिनेता रवि ने कहा कि ऐसा हर फील्ड में होता है. लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में बहुत ही ग्लैमर्स है, इसलिए हाइलाइट में आ जाती है. इसके अलावा आगामी बिहार चुनाव को लेकर भी उन्होंने कहा कि इनमें सिर्फ कुर्सी का रंग बदलता रहता है, बदलाव कुछ नहीं आता. इसके लिए पहले खुद को बदलना पड़ेगा और फिर प्रदेश की बात करनी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details