जयपुर. बिग बॉस विनर और एमटीवी रोडीज फेम एक्टर प्रिंस नरूला बुधवार को पिंकसिटी जयपुर आएंगे. जहां वो टोंक रोड स्थित द ब्लैक बॉक्स क्लब में आयोजित होने वाले इवेंट में शिरकत करेंगे. दी फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट की ओर से आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम में प्रिंस जुदा अंदाज में दिखेंगे.
इवेंट ऑर्गेनाइजर राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि यह पहला मौका होगा जब प्रिंस नरूला जयपुर में पहली बार किसी इवेंट में लाइव परफॉर्मेंस देते नजर आएंगे. जहां प्रिंस पंजाबी व बॉलीवुड म्यूजिक बिट्स पर जयपुराइट्स को चीयर करेंगे. इस दौरान प्रिंस नरूला का लेटेस्ट सॉन्ग रोडीज एंथम भी रिलीज किया जाएगा. जहां प्रिंस अपने ही अंदाज में अपने फैन्स का हाई बिट्स म्यूजिक पर मनोरंजन करते हुए दिखेंगे.