जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना काल में राजस्थान सरकार की ओर से एपिडेमिक अध्यादेश पास किया गया है. जिसके तहत मास्क नहीं लगाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का प्रावधान है. अध्यादेश पास होने के बाद राजस्थान पुलिस की ओर से तमाम दुकानदारों को इस बात को लेकर पाबंद किया गया है कि वह और उनके दुकान पर काम करने वाला तमाम स्टाफ मास्क लगाए. इसके साथ ही उसी व्यक्ति को सामान बेचा जाए जो मास्क लगाकर सामान खरीदने आए. यदि इस चीज की अवहेलना की गई तो पुलिस की ओर से कानूनी कार्रवाई करते हुए दुकानदार को गिरफ्तार किया जाएगा.
एडीजी क्राइम बीएल सोनी ने बताया की राजस्थान सरकार की ओर से एपिडेमिक अध्यादेश पास किया गया है. जिसके तहत सभी लोगों को मास्क लगाना आवश्यक है. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करना और सार्वजनिक स्थान पर थूकने की पाबंदी है. यदि कोई भी व्यक्ति मास्क नहीं लगाता है या सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करता है या फिर सार्वजनिक स्थान पर थूकता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर पुलिस की ओर से गिरफ्तार किया जाएगा.