जयपुर.पतंजलि की ओर से हाल ही में कोरोनिल नाम की एक दवा लांच की गई थी, जिसे लेकर ये दावा किया गया था कि यह कोरोना वायरस के इलाज में कारगर साबित होगी. वहीं, इस दवा का क्लिनिकल ट्रायल जयपुर की निम्स मेडिकल यूनिवर्सिटी में किया गया था, जिसे लेकर काफी हंगामा भी हुआ था.
इस मामले को लेकर प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने यह भी कहा था कि यदि यह दवा प्रदेश में बिकती दिखाई दी, तो बाबा रामदेव जेल में होंगे और वहीं निम्स मेडिकल यूनिवर्सिटी को भी जांच के दायरे में शामिल किया गया है. दरअसल निम्स मेडिकल यूनिवर्सिटी ने इस दवा के क्लीनिकल ट्रायल की बात कही थी. जिसके बाद राज्य सरकार ने यूनिवर्सिटी प्रशासन से जवाब मांगा है और कहा है कि आखिर किसकी अनुमति से मरीजों पर यह क्लिनिकल ट्रायल किया गया.
पढ़ें-Exclusive: NIMS के चेयरमैन डॉ. बीएस तोमर से सुनिए किस तरह किया गया 'कोरोनिल' का क्लिनिकल ट्रायल
इस मामले को लेकर प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने यह भी कहा है कि फिलहाल मामले की पूरी जांच की जा रही है और जैसे ही जांच रिपोर्ट प्राप्त होगी उसके अनुसार ही किसी तरह की कार्रवाई NIMS प्रशासन पर की जाएगी. वहीं, प्रशासन ने यह भी दावा किया था कि उन्होंने अनुमति लेकर ही यह क्लिनिकल ट्रायल शुरू किया था. जिसकी जानकारी उन्होंने चिकित्सा विभाग और आयुष मंत्रालय को भी दी थी.