जयपुर.कई बार टेलीकॉम कंपनी और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर की ऑप्टिकल फाइबर केबल को काटने की घटनाएं सामने आती है. ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने सख्ती दिखाई है. एडीजी क्राइम रवि प्रकाश मेहरड़ा ने सभी एसपी को निर्देश दिए हैं कि अगर थाने में कहीं भी केबल को जानबूझकर काटने की शिकायत आती है तो त्वरित कार्रवाई करें.
आदेश में कहा गया है कि टेलीकॉम कंपनियों और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर की ऑप्टिकल फाइबर केबल को जानबूझकर काटने की शिकायत पर त्वरित जांच कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करें. ऑप्टिकल फाइबर केबल जोड़ने के लिए अगर पुलिस सुरक्षा मांगी जाए, तो तुरंत प्रभाव से सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाए.
एडीजी क्राइम रवि प्रकाश के मुताबिक टेलीकॉम कंपनी या इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर की फाइबर केबल पूरे राजस्थान में मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं के लिए टेलीकॉम कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाने के लिए बिछाई गई है. जिसे कुछ व्यक्तियों की ओर से जानबूझकर काटने के कारण आमजन को मोबाइल और इंटरनेट सर्विस से वंचित होना पड़ता है.