राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर होगी कार्रवाई, की जाएगी स्पेशल नाकाबंदी - जयपुर पुलिस कमिश्नरेट

जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से अब यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ स्पेशल नाकाबंदी कर कार्रवाई की जाएगी. जिसको लेकर गुरुवार को जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों ने मंथन कर कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए हैं.

Jaipur Traffic Police, वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई, यातायात नियमों का उल्लंघन
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर होगी कार्रवाई

By

Published : Mar 18, 2021, 7:16 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस स्पेशल नाकाबंदी करने की योजना बना रही है. इसके लिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों की ओर से मंथन किया गया है और जयपुर ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों को कार्य योजना बनाने के लिए कहा गया है.

राजधानी जयपुर में प्रतिदिन शहर के एक प्रमुख मार्ग पर स्पेशल नाकाबंदी करने की कार्य योजना बनाई जा रही है. जिसमें जयपुर ट्रैफिक पुलिस के तमाम अधिकारी मौजूद रहेंगे. नाकाबंदी में जयपुर ट्रैफिक पुलिस के अलावा पुलिस लाइन से भी अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया जाएगा.

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर होगी कार्रवाई

एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि राजधानी जयपुर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए एक नई पहल करते हुए स्पेशल नाकाबंदी करने की योजना बनाई जा रही है. स्पेशल नाकाबंदी में जयपुर ट्रेफिक पुलिस के 4 एसीपी, ट्रैफिक इंचार्ज, रिजर्व पुलिस लाइन की फोर्स और हाड़ी रानी बटालियन के जवान तैनात किए जाएंगे.

पढ़ें-संजीव प्रकाशन के ऑफिस में हुए तोड़फोड़ के मामले में 5 लोग गिरफ्तार

इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं राजधानी के तमाम प्रमुख मार्गों, बाजार और लिंक रोड पर प्रतिदिन स्पेशल नाकाबंदी की जाएगी. प्रतिदिन के हिसाब से नाकाबंदी का स्थान सुनिश्चित करने के लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों की ओर से रोडमैप तैयार किया जा रहा है और उसके बाद ही नाकाबंदी करना शुरू किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details