जयपुर.आमजन को बेहतर, पारदर्शी और समय पर सेवाएं देने के लिए जेडीसी ने संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को नागरिक सेवा केंद्र में दर्ज होने वाले ऑनलाइन प्रकरण, लीजडीड, नाम हस्तांतरण, उप विभाजन, पुनर्गठन, 90ए और 90बी के लंबित प्रकरणों का निस्तारण समय सीमा में करने के निर्देश दिए.
उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जिस स्तर पर प्रकरण में देरी होगी, उस स्तर के अधिकारी/कर्मचारी के खिलाफ जिम्मेदारी तय करते हुए नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने निर्देश दिए कि डीटीएस, लोकायुक्त, मानवाधिकार, विधानसभा, न्यायालय में लंबित प्रकरण, लैंड बैंक, रिकॉर्ड संधारण, जेडीए भूमि/संपत्ति, अतिक्रमण के प्रकरणों का निस्तारण भी शीघ्रता से किया जाए.