जयपुर.अन्य राज्यों से रजिस्ट्रेड कारें राजस्थान में बिना टैक्स जमा ही सरपट दौड़ रही है. इसके लिए परिवहन विभाग और एसडीआरआई की संयुक्त कार्रवाई से अन्य राज्यों से रजिस्ट्रेड कारों की धरपकड़ शुरू कर दी है. अन्य राज्यों से खरीद कर राजस्थान में लाई गई कारों पर टैक्स चोरी को लेकर कार्रवाई की जा रही है, क्योंकि इससे सरकार के राजस्व पर भी प्रभाव पड़ रहा है.
राजस्थान राज्य में बिना टैक्स जमा कराए ही प्रदेशभर में कारें सरपट दौड़ाई जा रही है. परिवहन विभाग और एसडीआरआई ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 300 से अधिक कारों को चिन्हित किया है जो कि राजस्थान स्टेट टैक्स जमा कराए बिना ही संचालित की जा रही है. ये वे कारे हैं जो महंगी व लग्जरी कारों की सूची में शामिल है. साथ ही राजस्थान राज्य के बाहरी राज्यों से ही पंजीकृत है.