जयपुर.राजस्थान में सरकार को लेकर चल रही उठापटक आज भी जारी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थित विधायक जयपुर के फाइव स्टार होटल में मौजूद हैं तो वहीं सचिन पायलट के समर्थक विधायक मानेसर के फाइव स्टार होटल में हैं.
बता दें कि दोनों ही जगह विधायकों पर कमांडो का पहरा है. वहीं, अब कांग्रेस के विधायक दल की बैठक शुरू हो चुकी है, लेकिन बैठक शुरू होने से पहले भी अविनाश पांडे ने ट्वीट कर सचिन पायलट और उनके गुट के विधायकों से विधायक दल की बैठक में आने की अपील की थी.
यह भी खबर निकल कर आ रही है कि अगर विधायक दल की बैठक में सचिन पायलट और बचे हुए 18 विधायक शामिल नहीं हुए तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत नोटिस जारी किया जा सकता है.
पढ़ें-राजस्थान में कोरोना के 98 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या हुई 25,034...अब तक 521 मौतें
ये भी कहा जा रहा है कि सचिन पायलट ने अब साफ कर दिया है कि वो अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री रहते हुए बैठक में नहीं आएंगे. ऐसे में अब ये तय है कि बैठक शुरू होने पर भी ये नेता विधायक दल की बैठक में शरीक नहीं होंगे और कांग्रेस को मजबूरन इन्हें नोटिस जारी करने होंगे. बता दें कि ये नोटिस संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी किए जाएंगे.