जयपुर. यदि आप भी लग्जरी गाड़ी रखने की शौकीन है, तो अपनी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन राजस्थान में करवा ले. क्योंकि अब लग्जरी गाड़ी रखने वालों की शामत आ रही है. जयपुर आरटीओ की ओर से परिवहन विभाग के सभी निरीक्षकों को एक आदेश जारी किया गया है. जिसके अंतर्गत जो भी गाड़ी बाहरी राज्यों के रजिस्ट्रेशन करवा कर राजस्थान में चलवा रहे हैं, उनके खिलाफ जयपुर rto की ओर से कार्रवाई करना भी शुरू कर दिया गया है.
बता दें कि जयपुर आरटीओ राकेश शर्मा की ओर से सभी निरीक्षकों को आदेश जारी किए गए हैं जिसमें जो भी व्यक्ति काफी लंबे समय से बाहरी राज्यों में हुई रजिस्ट्रेशन की लग्जरी गाड़ियों को राजस्थान में चला रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. इसके लिए जयपुर आरटीओ राकेश शर्मा की ओर से कुछ गाड़ियों को चिन्हित भी किया गया है.
बाहरी नंबर की लग्जरी गाड़ियों पर होगी कार्रवाई वहीं आरटीओ की कार्रवाई के बाद बाहरी रजिस्ट्रेशन वाले लोगों में हड़कंप मचना भी शुरू हो गया है. आरटीओ राकेश शर्मा के निर्देशों के बाद लगातार परिवहन विभाग के निरीक्षकों की ओर से कार्रवाई भी की जा रही है.
जयपुर आरटीओ राकेश शर्मा ने बताया कि जयपुर शहर में यदि कोई गाड़ी चलती है और वो भारी राज्य की है. साथ ही काफी लंबे समय से यदि जयपुर में चल रही है तो उसे राजस्थान का रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है. लेकिन राजधानी जयपुर में कई लोग ऐसे हैं जो भाई राज्यों से गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन करवाते हैं और उन्हें राजस्थान में चलाते हैं. जिससे राजस्थान सरकार के टैक्स को हनी भी हो रही है.
पढ़ें-Puducherry सरकार गिरने पर बरसे CM गहलोत, कहा- सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकती है भाजपा
rto राकेश शर्मा ने बताया कि उनकी ओर से परिवहन विभाग की सभी फ्लाइंग1 को निर्देश भी दिए हैं कि यदि कोई ऐसी गाड़ी है जयपुर में चल रही है. जिनका रजिस्ट्रेशन जयपुर में नहीं हुआ है और इसके साथ ही दिन का टैक्स बाकी है. उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनका राजस्थान में रजिस्ट्रेशन करवाया जाए और उनसे टैक्स भी वसूला जाए.
आरटीओ राकेश शर्मा ने बताया कि पिछले सप्ताह के अंतर्गत जयपुर आरटीओ की फ्लाइंग विंग की ओर से 10 ऐसी गाड़ियों चिन्हित की गई थी और उन पर कार्रवाई भी की गई थी. साथ ही लगातार ऐसी गाड़ियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और उनसे टैक्स भी वसूला जा रहा है.