जयपुर.थाने में परिवादी के साथ बदसलूकी और संगीन मारपीट करना जयपुर ग्रामीण थाना के दो पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया. ईटीवी भारत द्वारा इस संबंध में खबर लगाने के बाद विभाग के आला अधिकारियों ने कार्रवाई की. जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने जोबनेर थानाधिकारी फूलचंद शर्मा और एएसआई सत्यनारायण को लाइन हाजिर कर दिया.
दरअसल, जयपुर जिले के जोबनेर थाना इलाके में पीड़ित हंसराज का मकान लेकर भाईयों में विवाद चला आ रहा था. इस पर पीड़ित जोबनेर थाना में मामला दर्ज कराने पहुंचा. मगर थानाधिकारी फूलचंद शर्मा ने मामला दर्ज करने की बजाय परिवादी हंसराज के साथ गाली-गालौज और बदसलूकी की. वहीं बाद में पीड़ित परिवार के पूरे सदस्य को थाने बुलाकर जमकर गाली-गलौज और संगीन मारपीट की. वहीं जयपुर पुलिस की क्रूरता का ये वीडियो ईटीवी भारत के हाथ लगा, जिसके बाद ईटीवी भारत ने प्रमुखता से पूरे मामले को उठाया.