राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: धोखाधड़ी के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, मोडिफाइड साइलेंसर के खिलाफ कार्रवाई - Arrest in fraud case

राजधानी में स्थित माणक चौक थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं जयपुर में तेज आवाज और मोडिफाइड साइलेंसर वाली गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की है.

मोडिफाइड साइलेंसर वाली गाड़ियां, तेज आवाज करने वाली गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई, जयपुर न्यूज, राजस्थान हिंदी न्यूज,  jaipur news, rajasthan hindi news, Vehicles with modified silencer
फरार आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 29, 2020, 12:45 AM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर की माणक चौक थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी मोहम्मद चांद और नरेश सोनी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार के निर्देशन में माणक चौक थाना अधिकारी राजेश गौतम के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. माणक चौक थाना पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

तेज आवाज और मोडिफाइड साइलेंसर के खिलाफ कार्रवाई

जयपुर में तेज आवाज और मोडिफाइड साइलेंसर वाली मोटरसाइकिल के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश के निर्देशन में कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. मानसरोवर सर्किल में तेज आवाज और मोडिफाइड साइलेंसर वाली मोटरसाइकिलों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. शिप्रा पथ थाना अधिकारी खलील अहमद, मानसरोवर थानाधिकारी दिलीप सोनी और मुहाना थाना अधिकारी हीरालाल सैनी ने कार्रवाई करते हुए 50 से ज्यादा मोटरसाइकिलों के चालान काटे हैं. वहीं दो दर्जन पावर बाइक जप्त की गई है.

यह भी पढ़ें:ब्रेन डेड से रितु की मौत के बाद अंगदान, 4 लोगों को मिलेगी नई जिंदगी

एसीपी संजीव चौधरी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तेज आवाज और मोडिफाइड साइलेंसर के जरिए पटाखे की आवाज निकलने वाली मोटरसाइकिलों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. मोडिफाइड साइलेंसर लगाने वाले मैकेनिकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही बिना अनुमति के डीजे बजाने वालों पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details