राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर हाउस परिसर के सभी स्थानों को चिह्नित कर उनका समुचित उपयोग करें: मुख्य सचिव - Rajasthan News

बीकानेर हाउस के विकास के लिए एक्शन प्लान बनाया जाएगा. मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने बीकानेर हाउस परिसर में राजस्थानी फूड कोर्ट बनाने और परिसर से इलेक्ट्रिक बसें संचालित करने के निर्देश दिए.

Bikaner House,  Chief Secretary Niranjan Arya
मुख्य सचिव निरंजन आर्य

By

Published : Feb 5, 2021, 4:44 AM IST

जयपुर. मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कहा कि नई दिल्ली स्थित बीकानेर हाउस का भविष्य में बेहतर उपयोग करने के लिए समग्र कार्य योजना बनाकर कार्य करें. आर्य ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस से बीकानेर हाउस प्रबंधन समिति की साधारण सभा की अध्यक्षता की.

निरंजन आर्य ने कहा कि बीकानेर हाउस एक शानदार इमारत ही नहीं है बल्कि देश की राजधानी में हमारे प्रदेश की पहचान है. इस भवन के अधिकतम एवं बेहतरीन उपयोग के लिए कार्य योजना बनाना कल्पनाशील कार्य है, जिसमें हमारी कला, संस्कृति एवं व्यंजनों सहित पूरा राजस्थान समाहित हो. इसके लिए सभी मनोनीत विशेषज्ञ सदस्यों के साथ चर्चा कर उनके ज्ञान एवं अनुभव के आधार पर एक मसौदा तैयार किया जाए जो भविष्य में भी हमारा मार्गदर्शक बने.

पढ़ें-पटाखे बेचने और जलाने पर अब नहीं लगेगा जुर्माना, गृह विभाग ने जारी की नई अधिसूचना

राजस्थानी फूड कोर्ट बनाया जाए

आर्य ने कहा कि कार्य योजना में बीकानेर हाउस परिसर के सभी स्थानों को चिह्नित कर उनका समुचित उपयोग करें. उन्होंने राजस्थानी फूड कोर्ट बनाने पर जोर दिया, जिसमें राज्य के सभी इलाकों के विशिष्ट व्यंजन उपलब्ध हो. उन्होंने बीकानेर हाउस से शीघ्र रोडवेज की इलेक्ट्रिक बसें संचालित करने का जिक्र करते हुए इसके लिए पूरी प्लानिंग कर जरूरी पुनरूद्धार कार्य करने को कहा.

वेबसाइट भी बनाई जाएगी

सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से बीकानेर हाउस की वेबसाइट बनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही बीकानेर हाउस की कला एवं संस्कृति हब के रूप में पहचान बनाने के लिए आर्ट प्रोजक्ट्स से जोड़ने, स्कूल इवेंट्स एवं फिल्म शूटिंग की संभावना तलाशने और राजस्व बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की गई. बैठक में प्रमुख आवासीय आयुक्त एवं प्रबंधन समिति उपाध्यक्ष रोली सिंह ने बीकानेर हाउस की वर्तमान गतिविधियों, भविष्य की प्लानिंग, राजस्व अर्जन सहित विभिन्न बिन्दुओं की विस्तृत जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details