राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ग्रेटर नगर निगम मेयर की हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र में आवारा पशुओं और अवैध डेयरी पर स्ट्राइक

राजधानी के कटेवा नगर में संचालित अवैध डेयरी पर बुधवार को कार्रवाई कर 50 से ज्यादा गौवंश को जब्त किया गया. हालांकि कटेवा नगर हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र में आता है, लेकिन ये कार्रवाई ग्रेटर नगर निगम महापौर की अगुवाई में की गई. ग्रेटर नगर निगम महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर मानसरोवर और सांगानेर क्षेत्र में सफेद पट्टी बंधी गायों का पीछा करते हुए मौके पर पहुंची.

illegal dairy in jaipur,  stray animal in jaipur
ग्रेटर नगर निगम मेयर की हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र में आवारा पशुओं और अवैध डेयरी पर स्ट्राइक

By

Published : Dec 24, 2020, 2:24 AM IST

Updated : Dec 24, 2020, 10:33 AM IST

जयपुर. राजधानी के कटेवा नगर में संचालित अवैध डेयरी पर बुधवार को कार्रवाई कर 50 से ज्यादा गौवंश को जब्त किया गया. हालांकि कटेवा नगर हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र में आता है, लेकिन ये कार्रवाई ग्रेटर नगर निगम महापौर की अगुवाई में की गई. ग्रेटर नगर निगम महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर मानसरोवर और सांगानेर क्षेत्र में सफेद पट्टी बंधी गायों का पीछा करते हुए मौके पर पहुंची. इन गायों को बीते 10 दिन से ट्रेस किया जा रहा था.

ग्रेटर नगर निगम मेयर की हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र में 'स्ट्राइक'

राजधानी में अवैध डेयरी का कारोबार बदस्तूर जारी है. जिसकी वजह से शहर में आवारा पशुओं की समस्या भी कम नहीं हो रही. हालांकि बुधवार को ग्रेटर नगर निगम महापौर ने हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र में जाकर एक अवैध डेयरी पर बड़ी कार्रवाई की. दरअसल, मानसरोवर और सांगानेर क्षेत्र में सफेद पट्टी बंधी गायें मिली. जिनका पीछा करते हुए महापौर सौम्या गुर्जर कटेवा नगर जा पहुंची. यहां 50 से ज्यादा गायें मिली.

पढ़ें:जिला स्तरीय बैठक के बाद राजेंद्र राठौड़ ने क्यों कहा- अगली बार मिनी बस में जितने एमएलए आते हैं उतने भी कांग्रेस के नहीं आएंगे

स्थानीय निवासियों ने महापौर को बताया कि यहां पर 200 से ज्यादा गायें रहती हैं. जिनका दूध निकालने के बाद उन्हें छोड़ दिया जाता है. ये गायें मानसरोवर, सांगानेर, न्यू सांगानेर रोड सहित विभिन्न क्षेत्रों में दिनभर विचरण करती हैं. इन पर सफेद पट्टी निशानी के तौर पर बांधी गई है. ताकि निगम इस पर कार्रवाई ना करें. इस दौरान निगम की पशु प्रबंधन शाखा के अधिकारी की संदिग्ध भूमिका भी सामने आई. हालांकि कटेवा नगर सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र में आता है.

ऐसे में ग्रेटर निगम महापौर ने हेरिटेज निगम महापौर और आयुक्त को भी अवैध डेयरी संचालित होने की सूचना दी. जिस पर मौके पर हेरिटेज निगम की टीम ने पहुंचकर गायों को जब्त कर गौशाला के लिए रवाना किया. महापौर सौम्या गुर्जर ने बताया कि लोगों की शिकायतें मिलने पर बीते 10 दिन से इन गायों को ट्रेस किया जा रहा था. जिसके बाद बुधवार को कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

हालांकि आरोप है कि ग्रेटर नगर निगम महापौर के जाने के बाद इस कार्रवाई को रोक दिया गया. ऐसे में महापौर ने कार्रवाई रोके जाने और संसाधन देरी से भेजें जाने की जांच करवाए जाने की बात कही. उधर, निगम के गलियारों में इसे ग्रेटर निगम मेयर की हेरिटेज निगम क्षेत्र में स्ट्राइक नाम दिया जा रहा है.

Last Updated : Dec 24, 2020, 10:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details