राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : दूदू में केमिकल की कालाबाजारी करने वालों पर कार्रवाई...लाखों का केमिकल जब्त, 5 गिरफ्तार - Jaipur Rural Police Action

जयपुर ग्रामीण पुलिस की ओर से ऑपरेशन हाईवे चलाया जा रहा है. ऑपरेशन हाईवे के तहत जयपुर ग्रामीण पुलिस ने 133 वीं बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. हाईवे पर टैंकरों से केमिकल चोरी करने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सरगना मौके से फरार हो गया. जिसकी तलाश की जा रही है.

Action on black marketing of chemical in Dudu Jaipur
केमिकल की कालाबाजारी

By

Published : May 26, 2021, 9:56 PM IST

जयपुर. पुलिस ने केमिकल चोरी के मामले में ट्रक चालक आरोपी मंगल सिंह, खलासी लाखाराम, आरोपी जमाल खां, हरि सिंह और पूसाराम को गिरफ्तार किया है. फरार मुख्य सरगना भंवर सिंह राजपूत की तलाश की जा रही है.

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 60 केमिकल के ड्रम और टैंकर समेत लाखों रुपए का केमिकल जब्त किया है. इसके साथ ही पुलिस ने एक टैंकर और पिकअप वाहन को भी जप्त किया है. जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के मुताबिक जयपुर ग्रामीण पुलिस की ओर से राष्ट्रीय राजमार्गों पर होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए ऑपरेशन हाईवे चलाया जा रहा है.

केमिकल की कालाबाजारी वाले गिरफ्तार

दूदू थाना इलाके में टैंकरों से केमिकल चोरी की वारदातों की सूचना पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिला स्पेशल टीम ने सूचनाएं एकत्रित करते हुए दूदू थाना अधिकारी पूरणमल यादव के सहयोग से गुजरात से उत्तराखंड जा रहे केमिकल टैंकर को अजमेर दूदू रोड पर होटल गढ़वाल प्लाजा पर अवैध रूप से केमिकल टैंकर की सील तोड़ कर चोरी करते हुए मौके से रंगे हाथों चालक समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें- RTPCR जांच के नाम पर वसूली करते हुए लैब टेक्नीशियन और दलाल गिरफ्तार

मुख्य सरगना भंवर सिंह राजपूत अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों से मौके पर 58 बड़े ड्रम और 6 छोटे ड्रम केमिकल से भरे हुए जप्त किए गए हैं. मौके पर खड़ी एक पिकअप समेत केमिकल से भरे हुए टैंकर को भी जप्त किया गया है. जब्त किए गए केमिकल की बाजार में कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है.

घटना में लिप्त होने के संबंध में होटल मालिक के खिलाफ भी जांच की जा रही है. काफी लंबे समय से गैंग टैंकरों से केमिकल चोरी का काम कर रही थी. केमिकल चोर गिरोह में अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details