जयपुर. पुलिस ने केमिकल चोरी के मामले में ट्रक चालक आरोपी मंगल सिंह, खलासी लाखाराम, आरोपी जमाल खां, हरि सिंह और पूसाराम को गिरफ्तार किया है. फरार मुख्य सरगना भंवर सिंह राजपूत की तलाश की जा रही है.
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 60 केमिकल के ड्रम और टैंकर समेत लाखों रुपए का केमिकल जब्त किया है. इसके साथ ही पुलिस ने एक टैंकर और पिकअप वाहन को भी जप्त किया है. जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के मुताबिक जयपुर ग्रामीण पुलिस की ओर से राष्ट्रीय राजमार्गों पर होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए ऑपरेशन हाईवे चलाया जा रहा है.
दूदू थाना इलाके में टैंकरों से केमिकल चोरी की वारदातों की सूचना पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिला स्पेशल टीम ने सूचनाएं एकत्रित करते हुए दूदू थाना अधिकारी पूरणमल यादव के सहयोग से गुजरात से उत्तराखंड जा रहे केमिकल टैंकर को अजमेर दूदू रोड पर होटल गढ़वाल प्लाजा पर अवैध रूप से केमिकल टैंकर की सील तोड़ कर चोरी करते हुए मौके से रंगे हाथों चालक समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.