राजस्थान

rajasthan

By

Published : Dec 9, 2020, 10:38 PM IST

ETV Bharat / city

CORONA गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर 5 मैरिज गार्डन पर कार्रवाई, दो प्रतिष्ठान सीज

राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर बुधवार को ग्रेटर और हेरिटेज नगर निगम में 532 लोगों का चालान काटा गया. वहीं, पांच मैरिज गार्डन पर कार्रवाई की गई, जबकि दो प्रतिष्ठान सीज किए गए.

कोरोना नियम तोड़ने पर प्रतिष्ठान सीज, shop seize on breaking Corona rules
कोरोना नियम तोड़ने पर प्रतिष्ठान सीज

जयपुर. राज्य सरकार के निर्देश पर नगर निगम प्रशासन कोरोना गाइडलाइन की पालना के तहत नियमित कार्रवाई कर रहा है. मुरलीपुरा जोन में बालाजी मैरिज गार्डन, नारायण वाटिका और राम पैराडाइज विवाह स्थल पर कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं होने पर संचालकों से 5-5 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. जबकि मानसरोवर जोन में दो मैरिज गार्डन से 10 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया.

यहां 46 लोगों का चालान कर 17 हजार रुपए का जुर्माना भी वसूला गया. वहीं आदर्श नगर जोन में कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर सूरजपोल मार्केट स्थित गणपति साड़ी और दिलीप ट्रेडिंग कंपनी को सीज किया. यहां 173 लोगों का चालान कर 28 हजार 700 रुपये, जबकि किशनपोल जोन में 67 लोगों का चालान कर 32 हजार 400 रुपये जुर्माना वसूल किया गया.

पढ़ें-मोदी सरकार पर बरसे मुख्यमंत्री गहलोत, कहा- अपने अधिकारों के लिए सरकार के खिलाफ आवाज उठाना देशद्रोह नहीं

इसी तरह झोटवाड़ा जोन में 50 लोगों का चालान कर 25 हजार रुपए वसूल किए. उधर, हवामहल आमेर जोन में मंगलवार को सीज किए गए ग्रीन पाम मैरिज गार्डन संचालक ने 30 हजार रुपए का जुर्माना जमा करवाया. इसके बाद मैरिज गार्डन की सील खोली गई. हवामहल जोन में 79 लोगों का चालान कर 54 हजार 800 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया.

वहीं नगर निगम जयपुर हेरिटेज में लोगों को करना संक्रमण के प्रति जागरूक करने के लिए अनोखा तरीका भी अपनाया गया है. यहां विवाह समारोह में जाकर वर-वधू पक्ष को बधाई पत्र और विवाह स्थल संचालक को सूचना पत्र दिए जा रहे हैं. जिसमें 100 से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं करने, सभी से मास्क लगवाने, विवाह स्थल की स्वच्छता का ख्याल रखने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने और कार्यक्रम की वीडियोग्राफी करवाने की अपील की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details