राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विधिक माप विज्ञान टीम की कार्रवाई, राजधानी की दो प्रतिष्ठानों पर मिली अनियमितताएं - सत्यापन प्रमाण पत्र

राजधानी में विधिक माप विज्ञान की टीम ने सोमवार को दो जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान शहर के दो मिष्ठानों गोवा काजू वाले और अतुल इंपैक्स में कार्रवाई की गई. इस दौरान कही पैकेजिंग में कमी देखने को मिली तो कही पैकेट पर एमआरपी ही नहीं दिखी.

Jaipur news, जयपुर की खबर
विधिक माप विज्ञान टीम की कार्रवाई

By

Published : Jan 20, 2020, 10:55 PM IST

जयपुर.जिले में विधिक माप विज्ञान की टीम ने सोमवार को शहर के 2 प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की. कार्रवाई करते हुए इस टीम ने विधिक माप विज्ञान अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं इस टीम ने गणगौरी बाजार में वराह की गली स्थित गोवा काजू वाले और जवाहर नगर बर्मीज कॉलोनी में अतुल इंपैक्स के यहां कार्रवाई की.

विधिक माप विज्ञान टीम की कार्रवाई

इस टीम ने गणगौरी बाजार में गोवा काजू वाले की दुकान पर जांच के दौरान पाया कि दुकानदार सूखे मेवों को पैकेजिंग का पंजीकरण प्रमाण पत्र और वेटिंग मशीन का सत्यापन प्रमाण पत्र भी प्रदर्शित नहीं कर रखा था. इस पर टीम ने विधिक माप विज्ञान अधिनियम के तहत कार्रवाई की. टीम को जांच के दौरान गोवा काजू वाले के यहां मौके पर 250 ग्राम के मुल्तानी मिट्टी के पैकेट मिले. इनमें 50 पैकेट को चेक किया गया, जिनमें 14 पैकेट में निर्धारित वजन से कम मात्रा मिले.

पढ़ें- गुर्जर नेता विजय बैंसला ने चाकसू के युवाओं में भरा जोश, आंदोलन के दिए संकेत

इस दौरान टीम ने व्यवसायी को कम वजन वाले पैकेटों को दोबारा पैक करने के लिए पाबंद किया. इसके साथ ही जवाहर नगर स्थित बर्मीज कॉलोनी में अतुल इंपैक्स के विरुद्ध विदेशी चॉकलेट को बिना एमआरपी, हेल्पलाइन नंबर और शाकाहारी मांसाहारी डॉट कॉम के प्रदर्शन के बिना बेचे जाने की शिकायत मिली थी.

इस जांच में शिकायत सही मिली. जिससे टीम ने जांच के दौरान मौके पर 35 ग्राम के 6 बॉक्स और 100 ग्राम के 2 बॉक्स जब्त कर फर्म के खिलाफ कार्रवाई की. इसके साथ ही कुल 202 विदेशी चॉकलेट को जब्त किया गया है. इसके साथ ही जिला रसद विभाग के अधिकारी कनिष्क सैनी के निर्देश पर रसद विभाग की टीम ने रेलवे स्टेशन जयपुर के आसपास के होटलों और रेस्टोरेंट में कार्रवाई करते हुए घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए.

इस दौरान रसद विभाग की टीम ने स्टेशन के पास ओम पवित्र भोजनालय, श्री श्याम भोजनालय, बालाजी पवित्र भोजनालय, गणपति भोजनालय, राधे-राधे जनरल स्टोर पर घरेलू गैस सिलेंडर का व्यवसायिक इस्तेमाल किए जाने पर कार्रवाई की और मौके पर 10 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए.

पढ़ें- जयपुर के भैनावास से सरपंच पद के लिए किसी ने नहीं किया नामांकन...ये रहा कारण

इस कार्रवाई में मालिकों को भविष्य में व्यावसायिक गतिविधियों के लिए घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग नही करने के लिए पाबंद भी किया. इस टीम में गौरा मीणा, अरविंद शेखावत, राजेश कुमार टांक समेत कई लोग शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details