जयपुर.जिले में विधिक माप विज्ञान की टीम ने सोमवार को शहर के 2 प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की. कार्रवाई करते हुए इस टीम ने विधिक माप विज्ञान अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं इस टीम ने गणगौरी बाजार में वराह की गली स्थित गोवा काजू वाले और जवाहर नगर बर्मीज कॉलोनी में अतुल इंपैक्स के यहां कार्रवाई की.
इस टीम ने गणगौरी बाजार में गोवा काजू वाले की दुकान पर जांच के दौरान पाया कि दुकानदार सूखे मेवों को पैकेजिंग का पंजीकरण प्रमाण पत्र और वेटिंग मशीन का सत्यापन प्रमाण पत्र भी प्रदर्शित नहीं कर रखा था. इस पर टीम ने विधिक माप विज्ञान अधिनियम के तहत कार्रवाई की. टीम को जांच के दौरान गोवा काजू वाले के यहां मौके पर 250 ग्राम के मुल्तानी मिट्टी के पैकेट मिले. इनमें 50 पैकेट को चेक किया गया, जिनमें 14 पैकेट में निर्धारित वजन से कम मात्रा मिले.
पढ़ें- गुर्जर नेता विजय बैंसला ने चाकसू के युवाओं में भरा जोश, आंदोलन के दिए संकेत
इस दौरान टीम ने व्यवसायी को कम वजन वाले पैकेटों को दोबारा पैक करने के लिए पाबंद किया. इसके साथ ही जवाहर नगर स्थित बर्मीज कॉलोनी में अतुल इंपैक्स के विरुद्ध विदेशी चॉकलेट को बिना एमआरपी, हेल्पलाइन नंबर और शाकाहारी मांसाहारी डॉट कॉम के प्रदर्शन के बिना बेचे जाने की शिकायत मिली थी.