जयपुर. जेडीए का 'पीला पंजा' शुक्रवार को जोन 10 और जोन 2 में पड़ा. जहां विजिलेंस टीम की प्रमुख प्रीति जैन के निर्देश पर प्रवर्तन दस्ते ने सामूहिक अभियान के तहत सांगानेर के ग्राम लूणियावास में लगभग 34 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई 15 बाउंड्री वॉल और ग्रेवल रोड को जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया.
वहीं, जोन 2 में आमेर के ग्राम बढ़ारना में जेडीए स्वामित्व की लगभग 400 वर्ग गज चारागाह भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए दो कमरों को जेसीबी से हटाया गया. कार्रवाई को लेकर प्रीति जैन ने बताया कि अलग-अलग जोन से 2 शिकायतें मिली थी. जोन 10 में अवैध कॉलोनी की बसावट की शिकायत थी, जहां रोड बाउंड्री वॉल और अन्य अवैध निर्माण ध्वस्त किया गया.