जयपुर.कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण के बावजूद भी लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ जयपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा भी सख्ती बरतते हुए ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. जयपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा नहीं केवल सड़कों पर बेवजह घूमने वाले लोगों के चालान काट उनके वाहन सीज किए जा रहे हैं, बल्कि मास्क नहीं लगाने वाले, सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने वाले, सार्वजनिक स्थान पर थूकने वाले और कोविड प्रोटोकॉल की पालना नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ भी चालान काटने की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-रामेश्वर जाटव हत्याकांड: 5-5 हजार रुपए के फरार इनामी बदमाश MP से गिरफ्तार
जयपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा राजस्थान एपिडेमिक ऑर्डिनेंस के तहत 19 अप्रैल 2021 से 11 मई 2021 तक कुल 4282 लोगों के खिलाफ चालान काटने की कार्रवाई की गई है. इस दौरान जयपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा कार्रवाई को अंजाम देते हुए लापरवाही बरतने वाले लोगों से कुल 65 लाख 73 हजार 400 रुपए की जुर्माना राशि वसूली गई है. इसी प्रकार से सड़कों पर बेवजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जयपुर ट्रेफिक पुलिस द्वारा कुल 7446 चालान किए गए हैं. कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा 1816 वाहन सीज किए गए हैं. वहीं चालान काट 21 लाख 38 हजार 800 रुपए की जुर्माना राशि वसूली गई है. लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ जयपुर ट्रैफिक पुलिस की सख्ती लगातार जारी है.
बीच रोड पर खड़े ट्रक में घुसी कार 3 लोग घायल
राजधानी के भांकरोटा थाना इलाके में टिक ट्रक चालक की लापरवाही के चलते कार सवार तीन लोग घायल हो गए हैं. दरअसल ट्रक चालक ने कमला नेहरू नगर पुलिया के पास सड़क के बीच में ट्रक खड़ा कर दिया और इस दौरान पीछे से आ रही एक कार ट्रक में जा घुसी. हादसे में कार सवार तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. हादसे में घायल हुए तीनों लोग हरियाणा के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो अजमेर की तरफ से जयपुर आ रहे थे और तभी यह हादसा घटित हुआ. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर ट्रक को जप्त कर लिया है. वहीं आरोपी चालक की तलाश की जा रही है.