जयपुर. राजधानी के झोटवाड़ा क्षेत्र में लगातार अतिक्रमण की शिकायतें सामने आ रही हैं. इसको देखते हुए जयपुर नगर निगम की ओर से शनिवार को झोटवाड़ा के 200 फीट रोड पर बने ग्रीन बेल्ट एरिया में अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाया गया.
बताया जा रहा है कि यह अवैध अतिक्रमण ग्रीन बेल्ट में बसाया गया था. जिसके कारण ग्रीन बेल्ट एरिया में पेड़ पौधों को नष्ट करके यहां अवैध रूप से चाय की थड़ी, फल सब्जी के ठेले, कबाड़ की दुकान लगा रखी थी. जयपुर नगर निगम के प्रवर्तन दस्ते की ओर से इसको लेकर बड़ी कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान ग्रीन बेल्ट क्षेत्र एरिया में अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ चालान काटा गया.