जयपुर.राजस्थान एसीबी की जयपुर इकाई ने समाज कल्याण विभाग के वेलफेयर ऑफिसर को 20 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही रिश्वत राशि देने वाले राजेश शर्मा को भी एसीबी टीम ने गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- सवाई माधोपुर में जयपुर ACB की कार्रवाई, 30 हजार की रिश्वत लेते जिला परिषद के AEN गिरफ्तार...2 ग्राम विकास अधिकारी भी गिरफ्तार
एसीबी मुख्यालय को काफी लंबे समय से यह सूचना मिल रही थी कि समाज कल्याण विभाग में वेलफेयर ऑफिसर की ओर से भ्रष्टाचार किया जा रहा है. इस पर एसीबी टीम ने वेलफेयर ऑफिसर पर नजर रखनी शुरू की और साथ ही ह्यूमन इंटेलिजेंस से भी जानकारी इकट्ठा की.
एसीबी के एडिशनल एसपी बजरंग सिंह ने बताया कि समाज कल्याण विभाग के वेलफेयर ऑफिसर बलदेव राज के खिलाफ काफी लंबे समय से भ्रष्टाचार की शिकायत मिल रही थी. जिस पर बलदेव राज पर नजर रखी गई और एसीबी टीम को यह सूचना प्राप्त हुई कि केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही फैमिली काउंसलिंग सेंटर और क्रेच की स्कीम की रिपोर्ट बनाने की एवज में बलदेव राज द्वारा रिश्वत मांगी जा रही है.
पढ़ें- बारां-झालावाड़ ACB की कार्रवाई: उपनिरीक्षक को 3 हजार की रिश्वत लेते दबोचा
सूचना मिलने पर शुक्रवार को एसीबी टीम ने कार्रवाई करते हुए अंबेडकर भवन में समाज कल्याण विभाग के वेलफेयर ऑफिसर बलदेव राज को 20 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही राजेश शर्मा नामक व्यक्ति को भी रिश्वत राशि देते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.
बजरंग सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह भी बलदेव राज की ओर से किसी व्यक्ति से 5 हजार रुपए की रिश्वत ली गई जो उसके पर्स से एसीबी टीम ने बरामद किए. रिश्वत राशि के अलावा बलदेव राज के पास से पेंट शर्ट का एक कपड़ा भी बरामद किया गया है जो कि हाल ही में उसके द्वारा दूसरे शहर में इंस्पेक्शन के दौरान रिश्वत राशि के रूप में लेना सामने आया है. फिलहाल, एसीबी टीम की ओर से प्रकरण में जांच जारी है और गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.