राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने पकड़ा 60 लाख का सोना - जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की कार्रवाई

जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के द्वारा एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए तस्कर को दबोचा है. तस्कर के पास से कस्टम विभाग को कुल 1225 ग्राम सोना भी मिला है. ऐसे में विभाग के अधिकारियों के द्वारा अभी तस्कर से पूछताछ जारी है और इसमें कई बड़े खुलासे भी हो सकते हैं.

jaipur latest news, jaipur hindi news
जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की कार्रवाई

By

Published : Oct 25, 2020, 4:30 PM IST

Updated : Oct 25, 2020, 4:43 PM IST

जयपुर.देशभर में कोरोना का कहर है और कोरोना के चलते केंद्र सरकार के द्वारा वंदे भारत मिशन चलाकर विदेशों में फंसे प्रवासी राजस्थानियों को वापस अपने वतन भी बुलाया जा रहा है. लेकिन इस बीच अब जयपुर एयरपोर्ट पर सोने के तस्कर भी वापस से सक्रिय हो चुके हैं. जहां लॉकडाउन के चलते अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट बंद थी और सोने की तस्करी की वारदातों में कमी आ गई थी. अब एक बार फिर सोने की तस्करी दोबारा से शुरू हो गई है.

ताजा मामला रविवार का है, जहां जयपुर एयरपोर्ट पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के द्वारा सोने की तस्करी करने वाले एक युवक को दबोचा है. युवक के पास से 1225 ग्राम सोना भी पकड़ा गया है. जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी और कस्टम से भी जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों की माने तो यात्री के पास से 1 किलो का एक बिस्किट में एक टुकड़ा सामान में बरामद किया गया है. जिसकी बाजार में कुल कीमत भी 60 लाख बताई जा रही है.

पढ़ेंःऑपरेशन 'एक्शन अगेंस्ट गन' के तहत अब तक 99 हथियार तस्करों को दबोचा

बता दें यात्री स्पाइस जेट की फ्लाइट जोकि वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से जयपुर पहुंची थी. उसके अंतर्गत सोना छुपा कर सोना ला रहा था. लेकिन जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारी के द्वारा यात्री पर शक हुआ और जब यात्री की तलाशी ली गई. जिससे यात्री भी सकपका गया. जिसके बाद कस्टम विभाग के अधिकारियों का शक और बढ़ गया और अधिकारियों ने यात्री के पास से 1225 ग्राम सोना भी बरामद किया है. वहीं कस्टम आयुक्त सुभाष अग्रवाल के द्वारा भी कार्रवाई की पुष्टि की गई है.

Last Updated : Oct 25, 2020, 4:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details