जयपुर.देशभर में कोरोना का कहर है और कोरोना के चलते केंद्र सरकार के द्वारा वंदे भारत मिशन चलाकर विदेशों में फंसे प्रवासी राजस्थानियों को वापस अपने वतन भी बुलाया जा रहा है. लेकिन इस बीच अब जयपुर एयरपोर्ट पर सोने के तस्कर भी वापस से सक्रिय हो चुके हैं. जहां लॉकडाउन के चलते अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट बंद थी और सोने की तस्करी की वारदातों में कमी आ गई थी. अब एक बार फिर सोने की तस्करी दोबारा से शुरू हो गई है.
ताजा मामला रविवार का है, जहां जयपुर एयरपोर्ट पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के द्वारा सोने की तस्करी करने वाले एक युवक को दबोचा है. युवक के पास से 1225 ग्राम सोना भी पकड़ा गया है. जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी और कस्टम से भी जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों की माने तो यात्री के पास से 1 किलो का एक बिस्किट में एक टुकड़ा सामान में बरामद किया गया है. जिसकी बाजार में कुल कीमत भी 60 लाख बताई जा रही है.