जयपुर/बीकानेर. राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर से मिलावटखोरों के विरुद्ध शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जा रहा है. शनिवार को जयपुर के हरमाड़ा इलाके के राजावास में खाद्य, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और जयपुर डेयरी की ओर से संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई की गई. इस दौरान भारी मात्रा में नामी ब्रांड का मिलावटी घी जब्त किया गया. वहीं बीकानेर के फड़ बाजार स्थित एक प्रतिष्ठान से 426 लीटर नकली देशी घी पकड़ा (adulterated ghee seized in Bikaner) गया.
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि हरमाड़ा स्थित राजावास में महेंद्र कुमार शर्मा के ठिकाने पर कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में नकली घी पकड़ा गया. सरस डेयरी की ओर से नकली सरस घी बेचने के मामले में आरोपी महेंद्र शर्मा के खिलाफ हरमाड़ा पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
पढ़ें:शुद्ध के लिए युद्ध अभियान: 2220 किलो मिलावटी सरसों का तेल जब्त, 47 लीटर नकली सरस घी भी मिला
जिला कलेक्टर ने बताया कि आरोपी के पास से नामी कंपनियों सरस, कृष्णा और अमूल ब्रांड का नकली घी पकड़ा गया है. जयपुर डेयरी और खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने जब मौके पर घी की जांच की, तो घी मिलावटी पाया गया. इसके आधार पर मौके पर 277.5 लीटर सरस, 54 लीटर कृष्णा एवं 105 लीटर अमूल का मिलावटी घी जब्त किया. बता दें कि जिला प्रशासन की ओर से शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए टीमों का गठन किया गया है.