राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान: जयपुर-बीकानेर में पकड़ा गया मिलावटी घी, एक आरोपी हिरासत में - शुद्ध के लिए युद्ध अभियान

मिलावटखोरों के खिलाफ चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में रोजाना नकली खाद्य सामग्री पकड़ी जा रही है. शनिवार को जयपुर के हरमाड़ा के राजावास में बड़ी मात्रा में नकली घी पकड़ा (adulterated ghee seized in Jaipur) गया. जयपुर डेयरी ने मिलावटखोर के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी है. पुलिस ने आरोपी को डिटेन किया है. वहीं, बीकानेर के फड़ बाजार में एक व्यापारी के यहां से 426 लीटर नकली घी जब्त किया गया.

Action in Sudh ke liye Yudh Abhiyan: Adulterated ghee seized in Jaipur and Bikaner
शुद्ध के लिए युद्ध अभियान: जयपुर-बीकानेर में पकड़ा गया मिलावटी घी, एक आरोपी हिरासत में

By

Published : Oct 15, 2022, 8:54 PM IST

जयपुर/बीकानेर. राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर से मिलावटखोरों के विरुद्ध शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जा रहा है. शनिवार को जयपुर के हरमाड़ा इलाके के राजावास में खाद्य, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और जयपुर डेयरी की ओर से संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई की गई. इस दौरान भारी मात्रा में नामी ब्रांड का मिलावटी घी जब्त किया गया. वहीं बीकानेर के फड़ बाजार स्थित एक प्रतिष्ठान से 426 लीटर नकली देशी घी पकड़ा (adulterated ghee seized in Bikaner) गया.

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि हरमाड़ा स्थित राजावास में महेंद्र कुमार शर्मा के ठिकाने पर कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में नकली घी पकड़ा गया. सरस डेयरी की ओर से ​नकली सरस घी बेचने के मामले में आरोपी महेंद्र शर्मा के खिलाफ हरमाड़ा पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

पढ़ें:शुद्ध के लिए युद्ध अभियान: 2220 किलो मिलावटी सरसों का तेल जब्त, 47 लीटर नकली सरस घी भी मिला

जिला कलेक्टर ने बताया कि आरोपी के पास से नामी कंपनियों सरस, कृष्णा और अमूल ब्रांड का नकली घी पकड़ा गया है. जयपुर डेयरी और खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने जब मौके पर घी की जांच की, तो घी मिलावटी पाया गया. इसके आधार पर मौके पर 277.5 लीटर सरस, 54 लीटर कृष्णा एवं 105 लीटर अमूल का मिलावटी घी जब्त किया. बता दें कि जिला प्रशासन की ओर से शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए टीमों का गठन किया गया है.

पढ़ें:शुद्ध के लिए युद्ध अभियान : सीआईडी सीबी ने नकली तेल-मसाले बनाने के आरोप पर दो फैक्ट्रियों पर की कार्रवाई

बीकानेर में भी पकड़ा गया नकली घी: बीकानेर में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत फड़ बाजार स्थित एक दुकान और गोदाम पर औचक छापेमारी करते हुए 426 लीटर देशी घी जब्त किया गया है. विभाग ने घी के नमूने भी लिए हैं. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि शनिवार को फड़ बाजार के अंबिका स्टोर में मिलावटी घी के विक्रय की सूचना मिली थी. इस पर यहां छापेमारी की गई. इस दौरान वहां 15 लीटर के केन और आधा एवं 1 लीटर के ट्रेटा पैक भी मिले.

पढ़ें:शुद्ध के लिए युद्ध अभियान: 250 किलो मिलावटी पनीर कराया नष्ट, 400 किलो धनिया पाउडर सीज

426 लीटर घी जब्त: दुकान संचालक का एक गोदाम बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र में होनी की सूचना पर टीम को वहां भी भेजा गया. दोनों स्थानों से कुल 426 लीटर घी जब्त किया गया है. नियमानुसार सैंपल लेते हुए जांच के लिए भिजवाए गए हैं. उन्होंने बताया कि अभियान की अवधि में खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरों की सूचना देने वाले मुखबिर को 'अनसेफ फूड' प्रमाणन पर 51 हजार रुपए तथा 'सब स्टैंडर्ड' होने पर 5 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. उन्होंने कहा कि चालान के साथ प्रोत्साहन राशि का आधा हिस्सा सूचना देने वाले को दिया जाएगा. मिलावट की सूचना हेल्पलाइन नंबर 181 पर दी जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details