जयपुर.प्रदेश में जेल विभाग और एसओजी द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. प्रदेश की सभी जेलों में मोबाइल और अन्य निषिद्ध वस्तुओं की रोकथाम के लिए जेल विभाग और एसओजी द्वारा मिलकर ऑपरेशन फ्लश आउट चलाया जा रहा है.
इस अभियान के तहत प्रदेश की हाई सिक्योरिटी जेल, सेंट्रल जेल, जिला जेल व खुली जेल में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. जेल विभाग द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत कैदियों के पास से बड़ी तादाद में प्रतिबंधित सामान बरामद किया गया है. वहीं जेल विभाग के जिन कर्मचारियों और अधिकारियों की मिलीभगत उजागर हुई है, उनके खिलाफ भी एक्शन लिया गया है.
ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत 50 दिन में जेल विभाग, एसओजी और पुलिस विभाग द्वारा प्रदेश में अलग-अलग जेलों में 2700 बार आकस्मिक चेकिंग की जा चुकी है. इस दौरान 65 मोबाइल फोन, 18 चार्जर, 29 सिम कार्ड, 16 ईयर फोन और 8 डाटा केबल बरामद की जा चुकी हैं. वहीं जेल विभाग द्वारा पुलिस थानों में 46 प्रकरण दर्ज करवाए जा चुके हैं. जेल के अंदर प्रतिबंधित सामान पहुंचाने में लिप्त पाए गए 3 जेल कर्मियों को बर्खास्त किया गया है तो वहीं 18 को निलंबित किया जा चुका है.
पढ़ें-बीकानेर: एसीबी की कार्रवाई, 5 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों हेड कांस्टेबल गिरफ्तार
इसके साथ ही 44 जेल कर्मियों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की जा रही है और शिकायत के आधार पर 20 जेल कर्मियों का तबादला किया गया है. वहीं बेहतरीन कार्य करने वाले 65 जेल कर्मियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया है. इसके साथ ही प्रदेश की विभिन्न जेलों में बंद 33 हार्डकोर कैदियों को कंफर्ट जोन से बाहर निकाल कर दूसरे जिलों की जेल में स्थानांतरित किया गया है.