जयपुर. राजधानी के प्रताप नगर थाना अधिकारी बलबीर सिंह कसवा को एक रिटायर्ड फौजी के साथ बदसलूकी करना काफी भारी पड़ा. जब पुलिस कमिश्नर को इस बात की भनक लगी, तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए बलवीर सिंह कसवा को लाइन हाजिर करने के आदेश जारी कर (Action against Pratap Nagar Police station incharge) दिए.
पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि गत दिनों पूर्व एक रिटायर्ड फौजी अपनी शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंचा था जिसके साथ थाना अधिकारी बलबीर सिंह ने बदसलूकी की. पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर को जो शिकायत की है, उसमें बलवीर पर ये आरोप भी लगाए गए हैं कि बलवीर ने रिटायर फौजी को जबरन हवालात में डाल दिया और मारपीट की. यहां तक कि रिटायर्ड फौजी के परिजन जब उससे मिलने थाने पहुंचे, तो उन्हें भी थाने के अंदर नहीं घुसने दिया और धमकाकर बाहर से ही भगा दिया गया. इसके बाद पीड़ित सोमवार शाम को जयपुर पुलिस कमिश्नरेट पहुंचा और पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव को अपनी पीड़ा बताई.