जयपुर.राजस्थान में अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी है. अवैध खनन के खिलाफ खनन विभाग की ओर से प्रदेश में इस वित्तीय वर्ष में अक्टूबर के दूसरे सप्ताह तक 4974 मामले दर्ज कर 5063 वाहन, उपकरण और मशीन आदि जब्त किए गए हैं.
पिछले चार से पांच दिनों में जयपुर वृत में 16 वाहन जब्त करने के साथ ही 2 लाख 43 हजार से अधिक की राशि का जुर्माना वसूला गया है. ईसीएस माइंस डॉक्टर सुबोध अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि राज्य का माइंस विभाग अवैध खनन गतिविधियों के प्रति गंभीर है. प्रदेश में अवैध खनन के 4974 मामलों में से 3187 मामलें अवैध बजरी खनन, परिवहन और भण्डारण के दर्ज किए गए हैं.
पढ़ें- CM गहलोत ने डीएपी खाद को लेकर किसानों से की अपील...आवश्यकता अनुसार ही खरीदें, अनावश्यक भंडारण नहीं करें
दोषियों के खिलाफ FIR दर्ज
दोषियों के खिलाफ पुलिस में 431 एफआईआर दर्ज कराई गई है, इनमें से 312 एफआईआर अवैध बजरी खनन, परिवहन और भण्डारण से संबंधित है. अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई से प्रदेश में 37 करोड़ रुपए से अधिक की राशि जुर्माने के रुप में वसूल कर राजकोष में जमा कराई गई है. उन्होंने बताया कि अब तक 5063 वाहन, मशीनरी और उपकरण जब्त किए जा चुके हैं. इनमें से अवैध बजरी परिवहन में 3235 वाहन आदि जब्त कर संबंधित पुलिस थानों में सुपुर्द किया गया है.
अवैध खनन के खिलाफ लगातार अभियान
खनन विभाग के अधिकारियों को अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण पर सख्ती से कार्यवाही के निर्देशों के साथ ही रात्रि कालीन गश्त जारी रखने को कहा गया है. जयपुर की बात की जाए तो पिछले चार पांच दिन में जयपुर वृत में 16 वाहन दर्ज कर एक प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ ही 13 वाहन मशीनरी आदि जब्त का पुलिस थानों के सुपुर्द किए गए हैं. आपको बता दें कि अवैध खनन को रोकने के लिए प्रदेश में लगातार अभियान चल रहा है और इसी के चलते अब खनन विभाग ने यह फैसला किया है कि अवैध खनन और उसके परिवहन में लगे जितने भी वाहन होंगे उनको खनन विभाग से रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक होगा.