राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अवैध हथकढ़ शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई, 3 जगह दबिश देकर 5 हजार लीटर वाश नष्ट - Wine mafia

राजधानी जयपुर की बस्सी थाना पुलिस ने अवैध हथकढ़ शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. बस्सी थाना पुलिस ने तीन जगह पर अलग-अलग टीम बनाकर कार्रवाई करते हुए सात भट्टियों को नष्ट किया है.

अवैध हथकढ़ शराब  शराब माफिया  जयपुर की लेटेस्ट न्यूज  शराब की भट्ठी  क्राइम इन जयपुर  Crime in Jaipur  Wine kiln  Jaipur latest news  Wine mafia  Illegal handcuffs
अवैध हथकढ़ शराब माफिया

By

Published : May 12, 2021, 10:10 PM IST

जयपुर.बस्सी थाना पुलिस ने अवैध हथकढ़ शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. बस्सी थाना पुलिस ने तीन जगह पर अलग-अलग टीमों को गठित कर दबिश दिया और सात भट्टियों को नष्ट किया है. अवैध हथकढ़ शराब बनाने की भट्टियों से कुल 5 हजार लीटर वाश नष्ट किया.

मौके पर मिले अवैध शराब के जरकिनों को भी जब्त किया गया है, जिनमें अलग-अलग कुल 140 लीटर अवैध देसी हथकढ़ शराब भरी हुई थी. पुलिस ने मौके पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस के आने की भनक लगते ही दो आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र कुमार मीणा को गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपी हरसाय और मीठालाल उर्फ बंटी मौके से फरार हो गए.

यह भी पढ़ें:लॉकडाउन में अवैध गुटखा परिवहन, पुलिस ने कार्रवाई कर 84 बोरे जब्त किया

डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह के मुताबिक, मुखबिर की सूचना पर गांव अखेपुरा में अवैध हथकढ़ शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए बस्सी थाना अधिकारी सोहनलाल ने अलग-अलग तीन टीमों का गठन किया. साथ ही अलग-अलग स्थानों को चिन्हित करके अवैध हथकढ़ शराब बनाने वालों के खिलाफ दबिश देकर कार्रवाई को अंजाम दिया गया. मौके पर अवैध शराब बनाने की भट्टियां चल रही थी, जिनमें अवैध हथकढ़ शराब तैयार की जा रही थी.

यह भी पढ़ें:जयपुर: आमेर इलाके में सड़क किनारे शव मिलने से फैली सनसनी, नहीं हो पाई शिनाख्त

अवैध शराब को प्लास्टिक के जरकिनों में भरकर आमजन में बेचा जा रहा था. लेकिन बस्सी थाना की ओर से त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध शराब माफियाओं के मंसूबों को फेल कर दिया गया. मौके पर चल रही कुल सात भट्टियों को नष्ट किया गया है और 5,000 लीटर वॉश नष्ट किया गया है. मौके पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं दो आरोपी घटनास्थल से रफूचक्कर हो गए. पुलिस ने मामला दर्जकर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं गिरफ्तार किए गए आरोपी से भी पूछताछ की जा रही है. बस्सी थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details