राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उत्तर-पश्चिम रेलवे ने चलाया अभियान, वसूले 43 हजार, 236 को किया गिरफ्तार - Chain pulling

जयपुर में उत्तर पश्चिम रेलवे प्रशासन ने रेलवे पुलिस के साथ मिलकर एक अभियान चलाया. जिसमें चेन पुलिंग और रेल की छत पर यात्रा करने वालों के खिलाफ धारा 141 के तहत 236 व्यक्तियों को पकड़ा गया. जिनसे 43 हजार 555 जुर्माना भी वसूल किया है.

उत्तर पश्चिम रेलवे, jaipur latest news
चेन पुलिंग और छत पर यात्रा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Jan 22, 2020, 7:40 PM IST

जयपुर.उत्तर पश्चिम रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए निरंतर कार्य करता हैं. इसी बीच रेल प्रशासन की ओर से अस्थाई रूप से ट्रेनों मे डिब्बों की अस्थाई बढ़ोत्तरी की जाती है और उनका संचालन किया जाता है. साथ ही रेलवे प्रशासन आरपीएफ पुलिस के साथ मिलकर विशेष अभियान भी चलाता है.

चेन पुलिंग और छत पर यात्रा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे क्षेत्राधिकार में सवारी गाड़ियों में भर्ती हुई. ए. सी. पी. की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए अनाधिकृत रूप से चेन पुलिंग करने वाले यात्रियों पर नजर रखते हुए एक विशेष अभियान चलाया गया था. जिसके अंतर्गत रेल प्रशासन ने दिसंबर महीने में 236 व्यक्तियों को पकड़ कर उनके विरुद्ध रेलवे अधिनियम की धारा 141 के तहत कार्रवाई कर पकड़े गए व्यक्तियों को न्यायालय में पेश कर उनसे जुर्माना भी वसूला गया है. जिनसे कुल 43 हजार 555 जुर्माना वसूला गया है.

वहीं, उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि छत पर यात्रा करना भी एक अपराध है. इसी के तहत छत पर यात्रा करने वाले यात्रियों के खिलाफ दिसंबर महीने में रेलवे अधिनियम की धारा 156 के अंतर्गत 470 व्यक्तियों पर मामले दर्ज किए गए हैं. जिनमें 82 व्यक्तियों से कुल 16 हजार 300 जुर्माना राशि वसूल की गई और 388 व्यक्तियों के विरुद्ध जांच चल रही है.

पढ़ें- जयपुर : भर्तियों को लेकर सीएम गहलोत हर महीने करेंगे समीक्षा बैठक

वहीं अभय शर्मा का कहना है कि रेल यात्रियों से अनुरोध है कि रेलगाड़ियों में इस तरह की अनाधिकृत चेन पुलिंग नहीं करें. इससे गाड़ियों की समयपालनता पर प्रभाव पड़ता है. साथ ही छत पर यात्रा करने पर यात्रियों की जान को खतरा भी रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details