जयपुर.उत्तर पश्चिम रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए निरंतर कार्य करता हैं. इसी बीच रेल प्रशासन की ओर से अस्थाई रूप से ट्रेनों मे डिब्बों की अस्थाई बढ़ोत्तरी की जाती है और उनका संचालन किया जाता है. साथ ही रेलवे प्रशासन आरपीएफ पुलिस के साथ मिलकर विशेष अभियान भी चलाता है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे क्षेत्राधिकार में सवारी गाड़ियों में भर्ती हुई. ए. सी. पी. की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए अनाधिकृत रूप से चेन पुलिंग करने वाले यात्रियों पर नजर रखते हुए एक विशेष अभियान चलाया गया था. जिसके अंतर्गत रेल प्रशासन ने दिसंबर महीने में 236 व्यक्तियों को पकड़ कर उनके विरुद्ध रेलवे अधिनियम की धारा 141 के तहत कार्रवाई कर पकड़े गए व्यक्तियों को न्यायालय में पेश कर उनसे जुर्माना भी वसूला गया है. जिनसे कुल 43 हजार 555 जुर्माना वसूला गया है.