जयपुर. ग्रेटर नगर निगम की कार्यवाहक महापौर शील धाभाई एक्शन मोड़ में हैं. सोमवार को महापौर ने पहले डेहलावास सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और फिर हिंगोनिया गौशाला का दौरा किया. उन्होंने कोरोना की विपरीत परिस्थितियों में भी डेहलावास एसटीपी प्लांट की कार्य प्रगति की सराहना की. हालांकि गौशाला में गायों के हालात पर असंतुष्टि व्यक्त की.
गायों की सेहत नहीं है अच्छी
हिंगोनिया गौशाला का दौरा करने पहुंची महापौर ने वहां की परिस्थितियों के संबंध में बताया कि गौशाला को लेकर जितना बजट पास किया गया है, उसके अनुरूप गायों की सेहत अच्छी नजर नहीं आई. गौशाला में तकरीबन 250 गाय बीमार चल रही हैं. उन्होंने 15 दिन का अल्टीमेटम देते हुए बारिश के दौरान दोबारा दौरा करने की भी बात कही, ताकि बीते वर्षों में बने हालात दोबारा ना बने.
ग्रेटर नगर निगम महापौर शील धाभाई... शहर को नहीं करे गंदा
उन्होंने बताया कि फिलहाल गायों को हरा चारा भी नहीं मिल पा रहा है. वहां करीब 8 बोरिंग का पानी बिल्कुल धरातल में जा चुका है. इन व्यवस्थाओं को बेहतर करने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. साथ ही शहरवासियों से भी अपील की कि गौ सेवा के लिए शहर की सड़कों पर चारा ना डालें, इससे शहर गंदा होता है. गायों की सेवा करना चाहते हैं तो गौशाला जाकर सेवा करें. निगम की ओर से हर रविवार को एक वाहन चारा ले जाने के लिए एक निश्चित स्थान पर खड़ा करवाया जाएगा. जो भी लोग गायों को चारा खिलाना चाहते हैं, वो वाहन में चारा डाल सकेंगे.
पढ़ें-आगामी विधानसभा चुनाव में वसुंधरा राजे ही राजस्थान की मुख्मंत्री बनेंगी: विकेश खोलिया
वहीं महापौर डेहलावास एसटीपी प्लांट की कार्य प्रगति से संतुष्ट नजर आए. उन्होंने बताया कि वहां किसी तरह की कमी देखने को नहीं मिली. 278 करोड़ का ये प्रोजेक्ट है, जिससे जयपुर शहर को काफी फायदा होगा. इस प्लांट से पावर एनर्जी सेविंग भी होगी और सीएनजी गैस भी बनेगी. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी यहां की लेबर लगातार काम करती रही, क्योंकि उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया.
महापौर ने किया पौधरोपण
महापौर शील धाभाई ने डीसीएम स्थित महात्मा गांधी पार्क में पौधा लगाकर वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया. उन्होंने नगर निगम की ओर से प्रत्येक वार्ड में 500 पौधे और ट्री गार्ड लगाए जाने की बात कही. साथ ही शहर के स्वयंसेवी संस्थानों आम नागरिकों और अन्य संगठनों से अपील करते हुए कहा कि वो जन सहभागिता के तहत इस मानसून में ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाएं और जयपुर को ग्रीन और क्लीन सिटी बनाये. वहीं मुख्य सचेतक महेश जोशी ने हेरिटेज निगम मुख्यालय में वृक्षारोपण कर अभियान की शुरुआत की.