जयपुर. प्रदेश में हर दिन कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है लेकिन इसी बीच कोरोना की इस जंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे चिकित्सा विभाग के एसीएस रोहित सिंह से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. सिंह ने कहा कि चिकित्सा विभाग ने पिछले कुछ समय से अधिक से अधिक सैंपल की जांच की है. इसी के चलते कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है.
चिकित्सा विभाग के एसीएस रोहित सिंह ने कहा कि चिकित्सा विभाग यदि अधिक से अधिक सैंपलिंग करता है तो हमें पता चल सकेगा कि प्रदेश में कहां-कहां और कितने कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं. जिससे अन्य लोगों को उनके संपर्क में आने से बचाया जा सके. खबरें यह भी आ रही थी कि चिकित्सा विभाग की ओर से रामगंज और अन्य इलाकों में सैंपलिंग का बंद कर दिया गया है. जिसे लेकर रोहित सिंह ने कहा कि सैंपलिंग को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है. जितनी भी खबरें इससे जुड़ी आ रही है, वह गलत है. उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना वॉरियर्स की भूमिका के बाद हमने प्रदेश में इसे नियंत्रण में किया है.
यह भी पढ़ें.भारतीय वायुसेना ने किया 'कोरोना वॉरियर्स' का सम्मान, SMS हॉस्पिटल और विधानसभा पर की पुष्प वर्षा