राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना वायरस को लेकर एसीएस रोहित सिंह ने आमजन से की अपील, वायरस से जुड़ी अफवाहों पर ध्यान न दें - rajasthan news

प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर चिकित्सा विभाग की ओर से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. वहीं 3 मरीज प्रदेश में पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं चिकित्सा विभाग के एसीएस रोहित सिंह ने आमजन से अपील कि है और कहा है कि कोरोना वायरस को लेकर जो अफवाह फैलाई जा रही है उससे दूर रहें.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news,  jaipur news
कोरोना वायरस को लेकर एसीएस रोहित सिंह ने आमजन से की अपील

By

Published : Mar 14, 2020, 4:01 AM IST

जयपुर.प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर चिकित्सा विभाग को ओर से लगातार निगरानी की जा रही है. वहीं मौजूदा स्थिति की बात करें तो चिकित्सा विभाग ने कुल 373 कोरोना संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए है. जिसमें 370 सैंपल नेगेटिव आए हैं वहीं इटालियन दंपत्ति और दुबई से आए व्यक्ति के अलावा अन्य कोई कोरोना वायरस पॉजिटिव नहीं पाया गया है.

कोरोना वायरस को लेकर एसीएस रोहित सिंह ने आमजन से की अपील

वहीं कोरोना वायरस को लेकर शुक्रवार को चिकित्सा विभाग के एसीएस रोहित सिंह समीक्षा बैठक के दौरान चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से फीडबैक भी लिए. प्रदेश के अस्पतालों की बात करें तो कुल 23 संदिग्ध मरीजों को अभी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. जिसमें 11 मरीज एस. एम. एस हॉस्पिटल में 5 मरीज आरयूएचएस में 3 मरीज, झुंझुनू में 2 मरीज, कोटा में 1-1 संदिग्ध मरीजों को जोधपुर और उदयपुर में भर्ती करवाया गया है.

पढ़ें:कोरोना नहीं, कांग्रेस में फैले असंतोष के वायरस के कारण सदन स्थगितः राजेंद्र राठौड़

अफवाहों पर न दे ध्यान.. एसीएस रोहित सिंह

चिकित्सा विभाग के एसीएस रोहित सिंह ने आमजन से अपील की है और कहा है कि, कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया के जरिए जो गलत अफवाहें फैलाई जा रही है उनसे आमजन दूर रहे.

दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल किया जा रहा है जिसमें लिखा गया है कि जयपुर के दो निजी बैंक के ब्रांच मैनेजर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और ऐसे में ब्रांच को बंद कर दिया गया है. ऐसे में चिकित्सा विभाग ने इस खबर का खंडन किया है और कहा है कि, महज लोगों को डराने के लिए इस तरह की अफवाह फैलाई जा रही है जिससे आम जनता दूर रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details