जयपुर.प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर चिकित्सा विभाग को ओर से लगातार निगरानी की जा रही है. वहीं मौजूदा स्थिति की बात करें तो चिकित्सा विभाग ने कुल 373 कोरोना संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए है. जिसमें 370 सैंपल नेगेटिव आए हैं वहीं इटालियन दंपत्ति और दुबई से आए व्यक्ति के अलावा अन्य कोई कोरोना वायरस पॉजिटिव नहीं पाया गया है.
वहीं कोरोना वायरस को लेकर शुक्रवार को चिकित्सा विभाग के एसीएस रोहित सिंह समीक्षा बैठक के दौरान चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से फीडबैक भी लिए. प्रदेश के अस्पतालों की बात करें तो कुल 23 संदिग्ध मरीजों को अभी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. जिसमें 11 मरीज एस. एम. एस हॉस्पिटल में 5 मरीज आरयूएचएस में 3 मरीज, झुंझुनू में 2 मरीज, कोटा में 1-1 संदिग्ध मरीजों को जोधपुर और उदयपुर में भर्ती करवाया गया है.
पढ़ें:कोरोना नहीं, कांग्रेस में फैले असंतोष के वायरस के कारण सदन स्थगितः राजेंद्र राठौड़