जयपुर. जिला प्रभारी सचिव और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) सुधांश पंत ने सोमवार को जयपुर जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों के उपचार और इसके लिए मौजूद संसाधनों की उपलब्धता की समीक्षा के लिए अधिकारियों की वर्चुअल बैठक ली.
वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुई इस बैठक में वाणिज्य कर विभाग के आयुक्त रवि जैन, जेडीए आयुक्त गौरव गोयल और जयपुर कलक्टर अंतर सिंह नेहरा ने हिस्सा लिया. एसीएस पंत ने जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा से जयपुर में राज्य स्तरीय कोविड हेल्पलाइन 181 से प्रेषित शिकायतों के समाधान के संबंध में जानकारी ली.
इस पर नेहरा ने बताया कि अधिकतर शिकायतों का समाधान कर दिया गया है. इनके अलावा जिला स्तर पर भी 23 अप्रैल से से राउंड द क्लॉक कंट्रोल रूम चलाया जा रहा है. रवि जैन ने जिले में ऑक्सीजन की आपूर्ति के बारें में जानकारी दी और कहा की वर्तमान हालात को देखते हुए और अधिक ऑक्सीजन की जरूरत है. गौरव गोयल ने जयपुर जिले के अस्पतालों में ऑक्सीजन, आइसीयू बेड और सामान्य बेड्स की ऑक्यूपेंसी की जानकारी दी.