जयपुर. एसीएस खान और पेट्रोलियम डॉ. सुबोध अग्रवाल ने सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खान विभाग के फील्ड अधिकारियों से रूबरू हुए. इस दौरान डॉ. अग्रवाल ने रॉयल्टी ठेकों से सरकार के राजस्व को बढ़ाने और बजरी के अवैध निर्गमन और अवैध खनन पर रोक की प्रभावी कार्रवाई के निर्देश अधिकारियों को दिए. उन्होंने 1037 करोड़ के 106 रॉयल्टी ठेकों की नीलामी प्रक्रिया से पुराने प्रतिभागियों के साथ ही नए प्रतिभागियों को प्रोत्साहित कर आगे लाने के निर्देश दिए, ताकि ठेकों की नीलामी से प्रतिस्पर्धात्मक दरें प्राप्त हो और अधिक राजस्व प्राप्त हो सके.
यह भी पढ़ें-थानागाजी गैंगरेप मामला: न्यायालय ने आरोपियों पर लगाया 11.20 लाख रुपए का जुर्माना, पीड़िता को दी जाएगी राशि
डॉ. अग्रवाल ने कहा कि जून महीने से ही प्रदेश में गत साल की इन्हीं महीनों की अपेक्षा अधिक राजस्व प्राप्त होने लगा है. सितंबर 2019 में 314 करोड़ 75 लाख की तुलना में सितंबर 2020 में 390 करोड़ 27 लाख का राजस्व अर्जित किया है. कोरोना के कारण अप्रैल-मई महीने में प्रभावित राजस्व संग्रहण में अब केवल 5.94 प्रतिशत की कमी रह गई है, जिसे इस महीने के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा. डॉ. अग्रवाल ने एमनेस्टी योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश देते हुए अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि इस योजना के दायरे में आने वाले सभी बकायेदारों से सीधे संपर्क कर योजना का लाभ बताते हुए शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि एक मोटे अनुमान के अनुसार एमनेस्टी योजना में 80 करोड़ की वसूली की संभावना है.