जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने कॉन्सटेबल भर्ती-2013 के मामले में एकलपीठ के आदेश को सही मानते हुए कहा है कि आपराधिक मामलों मे राजीनामा और संदेह के लाभ के आधार पर बरी उम्मीदवार कॉन्सटेबल भर्ती के लिए पात्र है. न्यायाधीश सबीना और न्यायाधीश नरेन्द्र सिंह की खंडपीठ ने यह आदेश राज्य सरकार की ओर से पेश अपील को खारिज करते हुए दिए.
अपील में एकलपीठ के गत 12 मार्च के उस आदेश को चुनौती दी गई थी. जिसमें एकलपीठ ने आपराधिक मामलों में राजीनामा और संदेह के लाभ के आधार पर बरी उम्मीदवारों को कॉन्सटेबल भर्ती के पात्र माना था. अपील में कहा गया था कि जो अभ्यर्थी ट्रायल कोर्ट से सीधे दोषमुक्त नहीं हुए हैं, उन्हें भर्ती के लिए पात्र नहीं माना जा सकता. वहीं प्रभावितों की ओर से अधिवक्ता विज्ञान शाह ने कहा कि इस संबंध में 28 मार्च 2017 को राज्य सरकार ने सर्कुलर जारी किया था.