चाकसू (जयपुर). राजस्थान धीरे-धीरे क्राइम कैपिटल बनता जा रहा है. बेटियां तो क्या यहां आम इंसान भी अब सुरक्षित नहीं है. करौली जिले में पुजारी को पैट्रोल डाल कर जिंदा जलाने की अमानवीय घटना के बाद अब सरपंच प्रत्यशी के बेटे को तेजाब से जलाने का मामला सामने आया है. तितरिया पंचायत में कुछ नकाबपोश लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. घटना करीब बीती रात 12 बजे की बताई जा रही है. स्थानीय शिवदासपुरा थानाधिकारी इन्द्रराज मरोडिया की मानें तो अभी हमलावरों का पता नहीं चल पाया है.
जानकारी के मुताबिक पहले आरोपियों ने सरपंच प्रत्याशी के बेटे से मारपीट की. इसके बाद उसके ऊपर तेजाब डाल दिया. बताया जा रहा है कि युवक का शरीर तेजाब से जल गया है. युवक को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उसका इलाज जारी है. जिस युवक पर हमला किया गया है वह तितरिया पंचायत की सरपंच प्रत्याशी सुरज्ञान देवी का बेटा है. फिलहाल शिवदासपुरा थाने में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
पढ़ें:राजस्थान में पुजारी की हत्या पर राजनीति हुई तेज, विरोध में कई संगठन
बता दें कि राजस्थान में पंचायती राज चुनाव के तहत चौथे चरण का मतदान आज हो रहा है. चाकसू के तीतरिया ग्राम पंचायत में भी गांव की सरकार चुनने के लिए लोग वोट कर रहे हैं. ऐसी में इस घटना को चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है. वहीं ऐसे में चुनाव प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर भी सवाल उठ रहे हैं.
गौरतलब है कि बुधवार को एक मंदिर के पुजारी को दबंगों ने जिंदा जलाकर मार दिया है. जिसके बाद राजस्थान की राजनीति एक बार फिर से गरमा गई है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
यह मामला 7 अक्टूबर बुधवार का है, जब दबंगों ने पुजारी को जिंदा जलाया था. पुजारी दो दिन तक जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ता रहा और आखिरकार शुक्रवार को उसकी हिम्मत जवाब दे गई और उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
जानकारी के अनुसार करौली जिले के सपोटरा के बुकना गांव में स्थित राधा गोपाल मंदिर है, इसी मंदिर में पुजारी बाबूलाल वैष्णव पूजा-पाठ किया करते थे. जिस जमीन पर मंदिर बना हुआ था उसी के एक हिस्से में पुजारी घर बनवाना चाहते थे. इसी दिशा में वे जमीन समतल करवा रहे थे और जल्द ही मकान का काम शुरू करने वाले थे. ये बात गांव के कुछ दबंगों चुभ गई. कुछ दिन पूर्व 20-25 लोग पुजारी को धमकाने आए थे और उन्हें धमकी दी थी कि अगर मकान बनवाया तो अच्छा नहीं होगा.