राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Acid Attack: जीजा ने साली पर फेंका एसिड, पीड़िता ने पुलिस को कहा- उसे मत छोड़ना - Acid Attack

#JeeneDo: राजधानी जयपुर में एसिड अटैक का मामला सामने आया है. मामले के अनुसार जीजा ने अपनी साली पर एसिड फेंक दिया. पुलिस ने पीड़िता के पर्चा बयान के आधार पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Jaipur News,  Acid Attack
जयपुर में एसिड अटैक

By

Published : Aug 19, 2021, 10:09 AM IST

जयपुर.राजधानी के करधनी थाना इलाके में एसिड अटैक का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक जीजा ने अपनी 15 साल की साली पर एसिड फेंक दिया. पीड़िता का एसएमएस अस्पताल के बर्न वार्ड में इलाज जारी है और पीड़िता के पर्चा बयान के आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी जीजा की तलाश करना शुरू कर दिया है.

पढ़ें- अलवरः थानागाजी में चलती गाड़ी में महिला से गैंगरेप, पीड़िता ने दर्ज कराया मामला

पर्चा बयान में पीड़िता ने पुलिस को बताया कि बुधवार दोपहर बड़ी बहन का पति उनके घर पर आया, जिसने पीड़िता को अपने साथ चलने के लिए कहा. जब पीड़िता ने अपने जीजा के साथ जाने से मना कर दिया तो गुस्से से तिलमिला कर जीजा ने अपनी जेब से एसिड से भरी हुई बोतल बाहर निकाली और उसे पीड़िता के चेहरे पर उड़ेल दिया. इससे पीड़िता का चेहरा, छाती, हाथ, पैर और पीठ जल गए. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.

पीड़िता के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाली एक महिला भाग कर उनके घर पर आई और थोड़ी देर में पीड़िता के पिता भी घर पहुंच गए. इसके बाद पीड़िता के परिजन उसे गंभीर अवस्था में एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पीड़िता की स्थिति गंभीर होने पर उसे एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस ने आईपीसी की धारा 326-A के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी जीजा की तलाश करना शुरू कर दिया है.

आरोपी जीजा बनाना चाहता था पीड़िता को अपनी पत्नी

पीड़िता ने पुलिस को दिए पर्चा बयान में इस बात का जिक्र किया है कि आरोपी पीड़िता की बड़ी बहन को पसंद नहीं करता था और वह पीड़िता को अपनी पत्नी बनाना चाहता था. पीड़िता के इनकार करने पर आरोपी को पीड़िता की बड़ी बहन से शादी करनी पड़ी, लेकिन उसके बाद भी उसने पीड़िता का पीछा नहीं छोड़ा. आरोपी ने पूर्व में भी पीड़िता पर साथ में चलने का दबाव बनाया लेकिन हर बार पीड़िता उसे मना कर देती. पीड़िता के लगातार मना करने पर आरोपी ने पीड़िता से बदला लेने की नियत के चलते एसिड अटैक की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता ने पर्चा बयान देते वक्त दर्द से कराहते हुए पुलिस को कहा कि आरोपी जीजा को मत छोड़ना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details