जयपुर. शहर की अचीवर्स पोलो टीम ने इंडियन पोलो एसोसिएशन पोलो कैलेंडर 2020-21 में अब तक खेले गए 28 टूर्नामेंट में से 19 टूर्नामेंट जीतकर इस सीजन का इतिहास रचा है. भारतीय पोलो के इतिहास में किसी अन्य टीम ने 2 वर्षों से लगातार इस तरह की सफलता हासिल नहीं की है.
यह जानकारी जयपुर अचीवर्स टीम के सदस्य और पूर्व राजपरिवार के सदस्य पद्मनाभ सिंह ने दी. अचीवर्स पूरी टीम के खिलाड़ी और पूर्व राजपरिवार के सदस्य पद्मनाभ सिंह ने बताया कि प्रमोटर और स्पॉन्सर के सहयोग से जयपुर की अचीवर्स पोलो टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है.
अचीवर्स पोलो टीम के प्रमोटर जयपुर के विक्रम राठौड़ ने बताया कि टीम ने इस सीजन में खेला गया इंडियन ओपन नेशनल चैंपियनशिप जीती. साथ ही दिल्ली, जयपुर और जोधपुर में अधिकांश लीडिंग टूर्नामेंट जीतने का गौरव प्राप्त किया. ये टीम इस साल भारतीय पोलो के इतिहास में एकमात्र ऐसी टीम बनी जिसने 3 साल तक लगातार इंडियन ओपन जीता.
विक्रम राठौड़ ने कहा कि जयपुर टाइगर्स ही एकमात्र ऐसी टीम रही जो टीम के प्रदर्शन और परिणामों के मामले में जयपुर अचीवर्स टीम के करीब आती है. जयपुर टाइगर्स ने 1932-33 में पोलो सीजन में जयपुर के महाराजा सवाई मान सिंह के नेतृत्व में अधिकांश प्रमुख पोलो टूर्नामेंट जीते थे. जयपुर अचीवर्स पोलो टीम के को-ओनर और प्रमोटर दिल्ली से पारुल राय और जयपुर से विक्रम राठौड़ हैं. ये पिछले 8 सालों से दिल्ली, जयपुर, जोधपुर और मुंबई में सभी टूर्नामेंट में टीम को मैदान में उतार रहे हैं.
पढ़ें-अलवर: किसानों के हौसले के आगे आंधी-तूफान भी पस्त, टेंट उखड़े लेकिन धरना जारी
पोलो को बढ़ावा देने और लोकप्रिय बनाने के अपने प्रयासों में उन्होंने जयपुर के राजपरिवार के पूर्व सदस्य पद्मनाभ सिंह, कुलदीप सिंह राठौड़, सिद्धांत शर्मा, हूर अली, वंदित गोलेचा, विश्वरूपे बजाज आदि जैसे भारतीय पोलो के कुछ भावी सितारों को बेहतर गुणवत्ता वाले इंपोर्टेंट घोड़ों और पोलो इन्फ्राट्रक्चर के साथ अवसर, एक्सपोजर और मदद दी है. ये टीम जयपुर के मुंडोता पैलेस पोलो ग्राउंड में स्थित है और इस इस टीम के अपने पोलो मैदान, अभ्यास क्षेत्र, स्कूलिंग क्षेत्र और अन्य प्रशिक्षण सुविधाओं के साथ ही 80 अस्तबल और अर्जेंटीना और इंग्लैंड से आयात किए गए 2 दर्जन से अधिक पोलो पोनीज है.
विक्रम राठौड़ ने बताया कि पिछले कई सालों से कई बड़े ग्रुप अचीवर्स पोलो टीम को स्पांसर कर रहे हैं. 28 टूर्नामेंट में से जयपुर की अचीवर्स पोलो टीम ने 23 टूर्नामेंट के फाइनल खेले हैं. इनमें से 19 में विजेता और चार में उपविजेता रही है.