जयपुर. एक ओर राहुल गांधी का दो दिवसीय राजस्थान दौरा 12 फरवरी से शुरू होने जा रहा है, तो दूसरी ओर चर्चा यह भी चल रही है कि सचिन पायलट इस दौरे में राहुल गांधी के कितने करीब दिखाई देते हैं. वहीं, राजस्थान की राजनीति में जिस तरीके से मुख्यमंत्री की कुर्सी का झगड़ा जगजाहिर है तो उस झगड़े में अब राजनीतिक विश्लेषक, सामाजिक कार्यकर्ता और प्रियंका गांधी के नजदीकी माने जाने वाले आचार्य प्रमोद के सचिन पायलट के ट्वीट को रिट्वीट करने की चर्चा पूरे राजस्थान में हो रही है.
दरअसल, सचिन पायलट ने अपने भरतपुर दौरे को लेकर एक तस्वीर ट्वीट की थी. इस ट्वीट को आचार्य प्रमोद ने ना केवल रिट्वीट किया, बल्कि उस पर मुख्यमंत्री भव का आशीर्वाद भी दे दिया. इस ट्वीट के बाद अब राजस्थान में एक बार फिर मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही रस्साकशी पर सियासत तेज हो गई है. वह भी ऐसे समय जब राहुल गांधी का राजस्थान दौरे पर आने में 24 घंटे से भी कम का समय बाकी है.
पढ़ें-किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा- देशभर के किसान साथ, सरकार कानून वापस ले