जयपुर.राजधानी में 7 वर्षीय मासूम बच्ची से दुष्कर्म करने के बाद हत्या करने के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. मंगलवार को लापता हुई 7 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत के मामले में चाचा ही गुनहगार निकला है. मामला जयपुर के विश्वकर्मा थाना इलाके का है. यहां सगे चाचा ने ही अपनी 7 वर्षीय मासूम भतीजी के साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर दी. विश्वकर्मा थाना पुलिस ने पूछताछ के बाद सबूत जुटाते हुए आरोपी चाचा को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें: जोधपुर: शराब के नशे में भिड़े मजदूर, सिर पर वार से एक की मौत
पुलिस के मुताबिक 21 वर्षीय चाचा ने बालिका को घर से दूर ले जाकर वारदात की थी. पुलिस का कहना है कि बच्ची अपने घर से दूर रहने वाले चाचा के घर टीवी देखने गई थी. आरोपी चाचा बच्ची के साथ ही टीवी देखने लग गया. चाचा ने बालिका को अकेला देखकर बलात्कार किया और चिल्लाने पर उसका गला दबाकर हत्या कर दी शव को ड्रम में छुपा कर रख दिया और रात के समय शव को ठिकाने लगा दिया.
पढ़ें:बीकानेर : बस स्टैंड पर टैक्सी चालकों ने दबोचे 2 पॉकेटमार...तीन हुए फरार
पुलिस के मुताबिक लोगों ने आखिरी बार बच्ची को चाचा के साथ ही देखा था. बच्चे के लापता होने पर परिजनों ने तलाश शुरू की और थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज करवाई पुलिस ने बच्ची का शव बरामद किया. पुलिस ने शक के आधार पर चाचा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया. वहीं, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात का खुलासा हुआ. शक होने पर चाचा से पूछताछ में सारी वारदात का पर्दाफाश हो गया. एडिशनल डीसीपी वेस्ट बजरंग सिंह शेखावत के निर्देशन में मामले की जांच की जा रही है.
जुआरी गिरफ्तार
राजधानी जयपुर की खो नागोरियां थाना पुलिस ने जुआ खेलते हुए 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 50,800 रुपये जुआ राशि भी बरामद की है. डीसीपी ईस्ट राहुल जैन के मुताबिक और जुबां पर अंकुश लगाने के लिए एडिशनल डीसीपी ईस्ट मनोज चौधरी और एसीपी मालवीय नगर महेंद्र कुमार शर्मा के निर्देशन में स्पेशल टीम का गठन किया गया है. खोनागोरियां थानाधिकारी भवानी सिंह के नेतृत्व में हुई पुलिस की कार्रवाई में राजेंद्र मीणा, रजनीश यादव, मुकेश कुमार मीणा, गणेश नारायण मीणा, राजू लाल, राजू चौधरी, रामू शर्मा, मोहसिन कुरेशी, रामनारायण मीणा, लालाराम रेगर, किशन लाल, मुकेश कुमार मीणा, ओमप्रकाश मीणा, रतन लाल अग्रवाल, राम भजन और मुकेश हत्थे चढ़े हैं.
स्थाई वारंटी गिरफ्तार
राजधानी जयपुर की माणक चौक थाना पुलिस ने एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार और एडीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता के निर्देशन में एसीपी माणक चौक राजवीर सिंह के नेतृत्व में स्थाई वारंटी सुरेश खटीक को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी न्यायालय से वांछित चल रहा था.