राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

2 करोड़ की स्मैक बरामद : फल बेचने वाला अरबाज कर्जा उतारने के लिए सप्लाई करने लगा स्मैक..क्राइम ब्रांच ने दबोचा

राजधानी जयपुर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही. आए दिन तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम ने बजाज नगर इलाके में ड्रग माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 3 किलो 480 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

By

Published : Oct 15, 2021, 6:34 PM IST

Updated : Oct 15, 2021, 7:44 PM IST

2 करोड़ की स्मैक बरामद
2 करोड़ की स्मैक बरामद

जयपुर. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच ने करीब 2 करोड़ रुपये की 3 किलो 480 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी अरबाज खान को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 5400 रुपये नकदी भी बरामद की गई है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा और डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

आरोपी अरबाज खान झालावाड़ का रहने वाला है. अरबाज जयपुर शहर के गांधीनगर इलाके में किराए के मकान में रहता है. आरोपी अरबाज खान आठवीं कक्षा तक पढ़ा है, यह झालावाड़ में फल फ्रूट की सप्लाई और बेचने का काम करता था. आरोपी पहले भी अवैध मादक पदार्थ स्मैक की सप्लाई कर चुका है. आरोपी स्मैक पीने और जुआ सट्टा खेलने का आदी है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी कर्जा होने के कारण अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी कर रहा था. पूछताछ में सामने आया है कि अवैध मादक पदार्थ शुद्ध स्मैक उच्च गुणवत्ता की होने के कारण इसमें कांटा और चाल पाउडर मिलाकर तैयार किया जाता था. आरोपी ने स्मैक झालावाड़ निवासी अमजद से लाकर जयपुर शहर में सप्लाई करना बताया है. आरोपी जयपुर के आसपास और सवाई माधोपुर में फुटकर विक्रेताओं और सप्लायरों को स्मैक बेचता था.

पढ़ें- कोटा : दीगोद और सांगोद के इलाकों में अज्ञात बीमारी से करीब 200 बगुलों की मौत..वन विभाग ने नहीं ली सुध

पुलिस के मुताबिक सीएसटी यूनिट के पुलिस इंस्पेक्टर खलील अहमद के नेतृत्व में प्राप्त सूचना पर बजाज नगर थाना इलाके में बजाज नगर पुलिस के सहयोग से स्मैक तस्कर अरबाज खान को गिरफ्तार किया. आरोपी के कब्जे से 3 किलो 480 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. कार्रवाई में सीएसटी टीम के कांस्टेबल गिरधारी की अहम भूमिका रही.

फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की और से ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत अब तक 820 प्रकरण दर्ज कर 1049 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Last Updated : Oct 15, 2021, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details