राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मुहाना मंडी में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग का पर्दाफाश, चोरी किया गया सामान बरामद - Robbery incident in muhana market

जयपुर की मुहाना पुलिस ने मुहाना मंडी में हुई चोरी की वारदात का खुलासा किया है. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चुराया गया लाखों रुपए का सामान भी बरामद किया है. इसके साथ ही आरोपियों की ओर से वारदात में प्रयुक्त वाहन भी पुलिस ने बरामद किया है.

Robbery incident in muhana market, राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें
मुहाना मंडी में चोरी की वारदात करने वाले आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 17, 2021, 10:29 PM IST

जयपुर.राजधानी की मुहाना थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए मुहाना मंडी में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए 4 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चुराया गया लाखों रुपए का सामान भी बरामद किया है. इसके साथ ही आरोपियों की ओर से वारदात में प्रयुक्त वाहन भी पुलिस ने बरामद किया है.

मुहाना मंडी में लगातार बढ़ती चोरी की वारदात को देखते हुए की स्पेशल टीम का गठन किया गया. जिसने कार्रवाई को अंजाम देते हुए मुहाना मंडी में लोहे के जाल चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए गैंग के सरगना शाहरुख पठान सहित सोहन सिंह, शाहरुख कबाड़ी और फारुख खान को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही आरोपियों की निशानदेही पर तकरीबन 2 लाख रुपए से अधिक की कीमत का लोहे का जाल बरामद किया है.

गैंग के सदस्य दिन में रेकी कर रात को सामान चुराकर दूसरे स्थान पर ले जाकर बेच देते. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक प्रकरण शहर के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है जिसमें और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाला गिरफ्तार

मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए एटीएम केबिन के बाहर एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए आमिर खान को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने परिवादी गिर्राज सिंह का एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 1.10 लाख रुपए निकाले थे. आमिर ने एटीएम मशीन में से स्लिप नहीं निकलने का झांसा देकर गिर्राज सिंह का एटीएम कार्ड मशीन में तीन बार स्वैप करवाया और इस दौरान मशीन से रुपए नहीं निकलने पर आमिर ने खुद ही गिर्राज सिंह का एटीएम कार्ड लेकर प्रयास किया. इस दौरान आमिर ने एटीएम कार्ड बदल दिया और गिर्राज सिंह को किसी अन्य व्यक्ति का एटीएम कार्ड थमा कर फरार हो गया. उसके बाद आमिर ने गिर्राज सिंह के खाते से ट्रांजैक्शन कर राशि निकाल ली. फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए शातिर बदमाश आमिर खान से पूछताछ में जुटी है. आमिर के खिलाफ विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक ठगी के प्रकरण दर्ज हैं.

दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए दुष्कर्म के प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी प्रभुराम जाट को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पीड़िता को फोन कर लॉकडाउन के चलते बेरोजगार होने और पीड़िता की कंपनी के साथ जुड़कर नेटवर्क व्यवसाय से जुड़ने की बात कही. आरोपी ने परिवार दिया को अपनी आईडी फोटो और 1000 रुपए देने के लिए मुहाना बस स्टैंड के पास बुलाया. उसके बाद आरोपी ने पीड़िता को अपनी कार में बैठा लिया और एक सुनसान जगह ले जाकर अंधेरे में पीड़िता के साथ बलात्कार किया और फिर पीड़िता को वापस मुहाना बस स्टैंड पर छोड़कर फरार हो गया.

पढ़ें-मदरसों की स्थिति सुधारने के लिए कॉन्फ्रेंस का आयोजन, मंत्री सालेह मोहम्मद ने दिया समस्याओं के समाधान का आश्वासन

आरोपी ने पीड़िता को घटना के बारे में किसी को भी कुछ बताने पर अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी. पीड़िता की ओर से मुहाना थाने में प्रकरण दर्ज करवाया गया जिसके बाद आरोपी फरार हो गया. पुलिस ने टेक्निकल टीम के सहयोग से आरोपी प्रभुराम जाट को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details